IRCTC South India Package: फैमिली संग करें दक्षिण भारत के मंदिरों के दर्शन, 9 दिन में 15 हजार से भी कम होंगे खर्च
IRCTC South India Tour Package: क्या आपने कभी दक्षिण भारत की यात्रा की है? दक्षिण में कई सारे सुंदर मंदिर और देखने लायक जगह हैं। आप चाहें तो आईआरसीटी के नए पैकेज की मदद लेकर कन्याकुमारी से लेकर मदुरई तक की यात्रा कर सकते हैं। इसके लिए आपकी जेब से 15 हजार भी नहीं खर्च होने वाले हैं। यहां से आप इस पैकेज की डिटेल देखें-

irctc divya dakshin yatra with jyotirlinga package details in hindi
IRCTC South India Tour Package: दक्षिण भारत अपनी संस्कृति, संगीत, नृत्य, मूर्तिकला और परिधानों के लिए मशहूर है। दुनियाभर से लोग यहां घूमने आते हैं। दक्षिण भारत के मंदिर भी बेहद खूबसूरत हैं। आप चाहें तो अगली छुट्टी में परिवार के संग दक्षिण भारत के दर्शन करने का प्लान बना सकते हैं। इसमें आईआरसीटीसी भी आपकी पूरी मदद करने वाला है। आईआरसीटीसी के पास साउथ इंडिया ट्रैवल करने के लिए एक शानदार टूर पैकेज मौजूद है। इस पैकेज की पूरी जानकारी यहां से देखिए-
कितने दिन की होगी यात्रा-
आईआरसीटीसी के इस पैकेज का नाम DIVYA DAKSHIN YATRA WITH JYOTIRLINGA (SCZBG38) है। ये पैकेज 9 दिन और 8 रात का है। इस पैकेज में आपको तिरुवन्नामलाई (TIRUVANNAMALAI), रामेश्वरम (RAMESWARAM), मदुरई (MADURAI), कन्याकुमारी (KANYAKUMARI), (तिरुवनंतपुरम) TRIVANDRUM, (त्रिचि) TRICHY और (तंजावुर) THANJAVUR घूमने का मौका मिलेगा।
क्या क्या मिलेगा-
आईआरसीटीसी के इस पैकेज में अगर आपने स्लिपर पैकेज लिया है तो आपको नॉन एसी रुम और अगर 3AC या 2AC वाला पैकेज लिया है तो आपको एसी रुम में रहने की सुविधा मिलेगी। इतना ही नहीं, सुबह की चाय, नाश्ता और डिनर भी फ्री में मिलने वाला है। हालांकि, भोजन शाकाहारी ही होगा।
कितने होंगे खर्च-
इस पैकेज का अगला ट्रिप 21 मार्च को निकलना है। इस पैकेज को बुक करने के पहले जान लें कि सीट की संख्या कुछ इस प्रकार है- SL: 460, 3AC: 206, 2AC: 5। इस पैकेज में अगर आप स्लिपर की सीट बुक करना चाहते हैं तो आपको 14250 रुपये देने होंगे, वहीं 3AC के लिए 21880 रुपये और 2AC के लिए 28440 रुपये खर्च होने वाले हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें

Beaches In Bali: शांत वातावरण से लेकर शानदार नाइटलाइफ तक, बाली में इन 3 बीच की करें यात्रा

IRCTC Tour Package: महाकालेश्वर-ओंकारेश्वर का एकसाथ करें भ्रमण, 5 दिन का है पैकेज, जानिए पूरा खर्चा

जानिए कैसे पहुंचें Sheetala Mata Mandir, क्या है इसके खुलने की टाइमिंग और इतिहास

नेपाल में कहां घूमने जाते हैं भारतीय, जानकर आप भी कर लेंगे बैग पैक

IRCTC Tour Package 2025: परिवार के साथ कर आएं विदेश की सैर, प्राचीन मंदिरों से लेकर किलों तक के करें दीदार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited