होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

IRCTC South India Package: फैमिली संग करें दक्षिण भारत के मंदिरों के दर्शन, 9 दिन में 15 हजार से भी कम होंगे खर्च

IRCTC South India Tour Package: क्या आपने कभी दक्षिण भारत की यात्रा की है? दक्षिण में कई सारे सुंदर मंदिर और देखने लायक जगह हैं। आप चाहें तो आईआरसीटी के नए पैकेज की मदद लेकर कन्याकुमारी से लेकर मदुरई तक की यात्रा कर सकते हैं। इसके लिए आपकी जेब से 15 हजार भी नहीं खर्च होने वाले हैं। यहां से आप इस पैकेज की डिटेल देखें-

irctc divya dakshin yatra with jyotirlinga package details in hindiirctc divya dakshin yatra with jyotirlinga package details in hindiirctc divya dakshin yatra with jyotirlinga package details in hindi
irctc divya dakshin yatra with jyotirlinga package details in hindi

IRCTC South India Tour Package: दक्षिण भारत अपनी संस्कृति, संगीत, नृत्य, मूर्तिकला और परिधानों के लिए मशहूर है। दुनियाभर से लोग यहां घूमने आते हैं। दक्षिण भारत के मंदिर भी बेहद खूबसूरत हैं। आप चाहें तो अगली छुट्टी में परिवार के संग दक्षिण भारत के दर्शन करने का प्लान बना सकते हैं। इसमें आईआरसीटीसी भी आपकी पूरी मदद करने वाला है। आईआरसीटीसी के पास साउथ इंडिया ट्रैवल करने के लिए एक शानदार टूर पैकेज मौजूद है। इस पैकेज की पूरी जानकारी यहां से देखिए-

कितने दिन की होगी यात्रा-

आईआरसीटीसी के इस पैकेज का नाम DIVYA DAKSHIN YATRA WITH JYOTIRLINGA (SCZBG38) है। ये पैकेज 9 दिन और 8 रात का है। इस पैकेज में आपको तिरुवन्नामलाई (TIRUVANNAMALAI), रामेश्वरम (RAMESWARAM), मदुरई (MADURAI), कन्याकुमारी (KANYAKUMARI), (तिरुवनंतपुरम) TRIVANDRUM, (त्रिचि) TRICHY और (तंजावुर) THANJAVUR घूमने का मौका मिलेगा।

क्या क्या मिलेगा-

आईआरसीटीसी के इस पैकेज में अगर आपने स्लिपर पैकेज लिया है तो आपको नॉन एसी रुम और अगर 3AC या 2AC वाला पैकेज लिया है तो आपको एसी रुम में रहने की सुविधा मिलेगी। इतना ही नहीं, सुबह की चाय, नाश्ता और डिनर भी फ्री में मिलने वाला है। हालांकि, भोजन शाकाहारी ही होगा।

End Of Feed