होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी ने पेश किया 6 दिन का इंटरनेशनल टूर पैकेज, जानिए किराया और डिटेल

Dubai With Abu Dhabi Tour Package: आईआरसीटीसी ने दुबई और अबू धाबी घूमने के लिए एक शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया है। इस पैकेज के तहत यात्री बुर्ज खलीफा, मिरेकल गार्डन, धौक्रूज़ राइड, बेली डांस के साथ गाला डिनर, हिंदू मंदिर और अबू धाबी के दर्शनीय स्थलों की यात्रा कर सकेंगे। इस टूर पैकेज का कोड NDO22A है।

IRCTC Tour PackageIRCTC Tour PackageIRCTC Tour Package

IRCTC Tour Package

IRCTC Dubai With Abu Dhabi Tour Package: भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी IRCTC ने आपके लिए नए साल पर इंटरनेशनल टूर पैकेज लॉन्च किया है जिसमें आपको किफायती दाम में दुबई और अबू धाबी घुमाया जा रहा है। दुबई और अबू धाबी ना केवल UAE में राजनीति और व्यापारिक केंद्र हैं, बल्कि अब ये पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का प्रमुख कारण बन चुके हैं। 6 दिन और 5 रात का ये टूर पकैज है। आईआरसीटीसी ने DAZZLING DUBAI EX DELHI के नाम से इस टूर पैकेज को लॉन्च किया है। इस पैकेज का कोड NDO22A है।

दुबई और अबू धाबी के इस स्पेशल टूर पैकेज में आपको बुर्ज खलीफा, मिरेकल गार्डन, धौक्रूज़ राइड, बेली डांस के साथ गाला डिनर, हिंदू मंदिर और अबू धाबी के दर्शनीय स्थलों जैसे शानदार पर्यटन स्थलों की सैर करवाई जाएगी। शारजाह हवाई अड्डे पर आपके आगमन के साथ यात्रा की शुरुआत होगी। आईआरसीटीसी का टूर प्रतिनिधि एयरपोर्ट पर ही आपसे मिल जाएगा।

दौरे की पूरी अवधि के दौरान स्थानीय टूर गाइड आपकी सेवा में रहेगा। 3 स्टार होटल में आपके रुकने की व्यवस्था की जा रही है। ब्रेकफास्ट और डिनर का खर्चा इस पैकेज में ही शामिल है। पूरे दौरे के दौरान आईआरसीटीसी टूर मैनेजर आपके साथ रहेगा। रिटर्न टिकट का खर्चा भी इस पैकेज में शामिल है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर आप इस पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं।

End Of Feed