बस इतने से खर्च में हो जाएगी Andaman-Nicobar की शानदार ट्रिप, IRCTC के इस पैकेज की जल्दी कर लें बुकिंग
IRCTC ANDAMAN-NICOBAR PACKAGE: भरी गर्मी से निकलकर दोस्त या गर्लफ्रेंड के साथ हल्की सर्दी का शानदार अनुभव लेना है, तो अंडमान-निकोबार की ट्रिप आपके काम की हो सकती है। आईआरसीटीसी के फैमिली अंडमान होलिडेज-गोल्ड पैकेज के तहत आप बहुत ही कम और किफायती खर्च में सुकून भरे बेहतरीन पल बिता सकते हैं। देखें टूर से संबंधित सभी जरूरी जानकारियां।
Andaman Nicobar
IRCTC ANDAMAN-NICOBAR PACKAGE: छुट्टियों का सीजन आ गया है, ऐसे में दोस्तों या गर्लफ्रेंड/बॉयफ्रेंड के साथ कहीं शानदार ट्रिप का प्लान बना रहे हैं तो अंडमान-निकोबार (Andaman-Nicobar) का सफर बढ़िया विकल्प हो सकता है। IRCTC आपके लिए बेहतरीन का एक और मौका लेकर आया है, जिसके तहत आप बहुत कम खर्च में रोमांच और सुकून से भरी ट्रिप का आनंद ले सकते हैं। गर्मियों के मौसम में अगर हल्की ठंड का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो अंडमान और इसके आस पास की जगहें आपको कभी मायूस नहीं करेंगी।
अपनी बिजी जिंदगी से कुछ पल का ब्रेक लेकर अगर आपको प्रकृति, रोमांच, जल, हरियाली और वन्य जीवों के मध्य बैठने की इच्छा है, तो जल्दी से आईआरसीटी के फैमिली अंडमान होलिडेज - गोल्ड पैकेज (Family Andaman Holidays - Gold Package) की बुकिंग कर लें। इस पैकेज के तहत आपको मात्र 23,665 रुपये के खर्च में पोर्ट ब्लैयर, हेवलॉक आइलैंड, नील आइलैंड समेत आस पास की अन्य जगहों की सैर का मौका उपलब्ध करवाया जाएगा। 6 दिन और 5 रातों वाली इस ट्रिप में आपकी आने-जाने की टिकट से लेकर रहने-खाने की बहुत ही शानदार व्यवस्था भी टूर पैकेज में पहले से शामिल होगी। यहां देखें खास अंडमान टूर पैकेज से जुड़ी अन्य जरूरी जानकारियां -
कब शुरु होगी ट्रिप?फैमिली अंडमान होलीडेज - गोल्ड पैकेज वाली शानदार ट्रिप की शुरुआत 25 मार्च 2023 से होने जा रही है। इस पैकेज के तहत आप अंडमान और उसके आस पास की बेहद हसीन जगहों की ट्रिप एन्जॉय कर सकते हैं। 6 दिन और 5 रातों के इस टूर पैकेज में आपको बहुत सी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। आईआरसीटीसी द्वारा करवाई जा रही इस सुकून और रोमांच से भरी ट्रिप में यात्रियों को फ्लाइट से आने जाने का मौका मिलेगा। साथ ही पैकेज में आपको डिलक्स होटल की बुकिंग, घूमने-फिरने के लिए गाड़ी समेत कई सविधाएं मिलेगी।
टूर से जुड़ी जरूरी बातेंसफर की तारीख - 25 मार्च 2023
सफर की ड्यूरेशन - 6 दिन और 5 रात
पैकेज कोड - EHH96
सफर की शुरुआत - पोर्ट ब्लैयर
माध्यम - फ्लाइट
ट्रेवल डेस्टिनेशंस - पोर्ट ब्लैयर, हेवलॉक आइलैंड, नील आइलैंड
ऐसा होगा टूर का प्लानसफर की शुरुआत 25 मार्च को पोर्ट ब्लैयर के एयरपोर्ट से होगी, जिसके बाद आपको कैब के माध्यम से होटल में चेकइन करना होगा। होटल में ही आपको लंच की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। ट्रिप की शुरुआत कोर्बिन्स कोव बीच और सेलुलर जेल घूमने के साथ होगी। ट्रिप के पहले दिन आपको लाइट एंड साउंड शो देखने का भी मौका मिलेगा। पोर्ट ब्लैयर घूमने के बाद अगले दिन उसके आस पास की और खूबसुरत जगहों की सैर करने की भी व्यवस्था की जाएगी। अंडमान की ट्रिप पर आप शॉपिंग, वाटर एक्टिविटीज, घूमने-फिरना, साइट सीइंग समेत बहुत सी चीज़े कर सकते हैं।
कितना खर्च होगा?
टूर पैकेज | कीमत (प्रति यात्री) |
सिंगल बुक करने पर | 39245 रुपए |
डबल शेयरिंग पर | 25880 रुपए |
ट्रिपल शेयरिंग पर | 23665 रुपए |
5 साल से 11 साल के बच्चे के लिए बेड लेने पर | 15525 रुपए |
2 साल से 4 साल के बच्चे के लिए बिना बेड लेने पर | 12120 रुपए |
ग्रुप बुकिंग के लिए इतना खर्चा होगा
ग्रुप मेंबर की संख्या | कीमत (प्रति यात्री) |
4 | 26700 रुपए |
6 | 25675 रुपए |
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें
Overtourism: खूबसूरत से खूबसूरत जगह पर पड़ रहा है असर, पर्यटकों की भीड़ से जूझ रही हैं ये 3 जगहें
Rishikesh Tourism: ऋषिकेश में कहां जाएं से लेकर क्या करें, यहां मिलेगा हर सवाल का जवाब
घुमक्कड़ लोगों के लिए स्वर्ग है पुष्कर, पवित्र झील में स्नान करने के साथ कर आओ खरीदारी
Goa Travel Guide: गोवा घूमने का है प्लान? यादगार रहेगी ट्रिप, इन जगहों को करें एक्सप्लोर
IRCTC Tour Package 2025: नेपाल घूमने का बनाएं प्लान, 6 दिन की होगी ट्रिप, जानिए खर्च और बुकिंग डिटेल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited