मुंबई के भक्तों के लिए IRCTC लाया स्पेशल चारधाम यात्रा टूर पैकेज, इतने रुपए खर्च कर पहुंच सकेंगे केदारनाथ समेत बाकी धाम
IRCTC TOUR PACKAGE FOR CHARDHAM YATRA YAMUNOTRI, GANGOTRI, KEDARNATH, BADRINATH FROM MUMBAI: ये टूर पैकेज देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से अगले महीने की 21 तारीख यानी 21 मई से शुरू होगा। ट्रैवलिंग मोड फ्लाइट और टेंपो ट्रैवलर का रहेगा, जिसमें मुंबई से दिल्ली आना-जाना फ्लाइट से रहेगा। दिल्ली से आगे का सफर टेंपो ट्रैवलर से होगा।
IRCTC TOUR PACKAGE FOR CHARDHAM YATRA: चारधाम यात्रा को लेकर आईआरसीटीसी लाया पैकेज।
IRCTC TOUR PACKAGE FOR CHARDHAM YATRA YAMUNOTRI, GANGOTRI, KEDARNATH, BADRINATH FROM MUMBAI: पिछले कुछ सालों से उत्तराखंड की चारधाम यात्रा (Uttarakhand Chardham Yatra) में भक्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हर साल भारत के सभी राज्यों समेत दुनियाभर (Travel) से भक्त उत्तराखंड (Uttarakhand) के चारधाम (Uttarakhand Chardham Yatra 2023) यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ आते हैं। इस साल की उत्तराखंड की चारधाम यात्रा शुरू हो चुकी है। अगर आप भी उत्तराखंड की चारधाम यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल आईआरसीटीसी ने एक टूर पैकेज निकाला है, जिसमें आप उत्तराखंड के सभी चारों धामों की यात्रा कर पाएंगे।
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम CHARDHAM YATRA PACKAGE EX-MUMBAI है। ये टूर पैकेज 11 रात और 12 दिन का है। ये टूर पैकेज देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से अगले महीने की 21 तारीख यानी 21 मई से शुरू होगा। ट्रैवलिंग मोड फ्लाइट और टेंपो ट्रैवलर का रहेगा, जिसमें मुंबई से दिल्ली आना-जाना फ्लाइट से रहेगा। दिल्ली से आगे का सफर टेंपो ट्रैवलर से होगा।
इस टूर पैकेज में आप जो डेस्टिनेशन कवर करेंगे, उनमें मुख्य तौर से दिल्ली, हरिद्वार, बरकोट, जानकीचट्टी, यमुनोत्री, उत्तरकाशी, गंगोत्री, गुप्तकाशी, सोन प्रयाग केदारनाथ और बद्रीनाथ रहेगा। टूर पैकेज के तहत रुकने की व्यवस्था या तो स्टैंडर्ड होटल या फिर गेस्ट हाउस में होगी। टूर पैकेज के तहत आपको ब्रेकफास्ट और डिनर मिलेगा। इसके अलावा इस टूर पैकेज में ट्रैवल इंश्योरेंस भी यात्रियों को मिलेगा। 21 मई के अलावा टूर पैकेज 28 मई, 4,11, 18, 25 जून से भी शुरू होगा।
टूर पैकेज की खास बातें:-
- 11 रात और 12 दिन का है टूर पैकेज।
- टूर पैकेज के तहत उत्तराखंड के सभी चारों धामों की होगी यात्रा।
- मुंबई से शुरू होगा टूर पैकेज।
- टूर पैकेज में मिलेगा ब्रेकफास्ट और डिनर।
- टूर पैकेज में शामिल है ट्रैवल इंश्योरेंस।
बात अगर इस टूर पैकेज के किराये की करें तो सिंगल बुक करने पर आपको 91,400 रुपए देने होंगे। इसके अलावा डबल शेयरिंग करने पर 69,900 रुपए और ट्रिपल शेयरिंग करने पर 67,000 रुपए खर्च करने होंगे। साथ ही 5 साल से 11 साल के बच्चे के लिए बेड लेने पर 44,700 रुपए और 5 साल से 11 साल के बच्चे के लिए बिना बेड लेने पर 38,300 रुपए देने होंगे। अगर आप भी इस टूर पैकेज को बुक करने की सोच रहे हैं तो आप इसे आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट से बुक कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मीडिया संस्थानों से मेरी करियर यात्रा गुजरी है और मई...और देखें
पर्यटकों के लिए बेहद खास होगा Sarsi Island Resort, लग्जरी सुविधाओं से है लैस
IRCTC Tour Package: इस महाशिवरात्रि करिए पंचज्योतिर्लिंग दर्शन, कम बजट में बस 5 दिन में ही पूरी हो जाएगी यात्रा
Within 100 KMS Moradabad: मुरादाबाद के पास छिपा है भारत का रत्न, एक बार गए तो नहीं करेगा वापस आने का मन
IRCTC Tour Package: परिवार संग अंडमान घूमने का बनाएं प्लान, इतना होगा खर्चा, जानें पूरी डिटेल
Within 100 KMS Vrindavan: वृंदावन के बेहद पास बसी है जन्नत जैसी जगह, कम टाइम में जाओगे पहुंच
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited