IRCTC के पैकेज में घूम आएं कश्मीर की वादियां, बस इतने से खर्च में हो जाएगी धरती के स्वर्ग की सैर

IRCTC KASHMIR TOUR PACKAGE: धरती पर स्वर्ग देखने की चाह है, तो आईआरसीटीसी आपके लिए लेकर आया है कश्मीर घूमने का एक बहुत ही बढ़िया मौका। इंडियन रेलवेज के इस शानदार कश्मीर टूर पैकेज की शुरुआत चैन्नई से होगी, ट्रेवल का मोड फ्लाइट रहेगा और इस पैकेज में आपको बहुत किफायती कीमत में कश्मीर की सैर करवाई जाएगी।

IRCTC Kashmir Tour Package

IRCTC Kashmir Tour Package

IRCTC KASHMIR TOUR PACKAGE: धरती पर स्वर्ग जैसा अनुभव लेने की ख्वाहिश रखते हैं, तो झटपट आईआरसीटीसी (IRCTC) के कश्मीर टूर पैकेज (Kashmir Tour Package) की बुकिंग कर लें। भारतीय रेलवे आए दिन देश-विदेश घूमने फिरने के लिए शानदार टूर पैकेज लाता रहता है। अब IRCTC ने ऐसा ही एक टूर पैकेज लॉन्च किया है, जिसके तहत आप इसी हफ्ते में कश्मीर की वादियों की सैर पर जा सकते हैं। परिवार या गर्लफ्रेंड के साथ हल्की ठंड वाले पहाड़ो में कुछ दिन गुजारने का मन है, तो ये टूर पैकेज आपके बहुत काम का हो सकता है।

IRCTC के इस खास टूर पैकेज का नाम है कश्मीर हैवन ऑन अर्थ (Kashmir Heaven On Earth) 6 दिन और 5 रातों वाले इस पैकेज की शुरुआत चैन्नई से होगी। चैन्नई में रहने वाले लोगों के लिए ये कश्मीर घूमने का बढ़िया मौका हो सकता है। कश्मीर ट्रेवल पैकेज की शुरुआत 26 मार्च 2023 को होगी। जिसके अंतर्गत आपको गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम, श्रीनगर समेत आस पास की जगहों पर घूमने का अवसर मिलेगा। फ्लाइट के माध्यम से टूर की शुरुआत होगी, यात्री इस ट्रिप पर झील, पहाड़, रोमांच, प्रकृति, हरियाली के बीच कुछ बेहतरीन पल बिता सकते हैं। यहां देखें टूर की कीमत और इससे जुड़ी अन्य सभी जरूरी जानकारियां -

कैसे होगी ट्रिप की शुरुआत?आईआरसीटीसी के कश्मीर हैवन ऑन अर्थ टूर पैकेज की शुरुआत चैन्नई एयरपोर्ट से की जाएगी। 6 दिन और 5 रातों वाले इस ट्रेवल पैकेज में आपको फ्लाइट के माध्यम से कश्मीर और उसके आस पास की जगह घूमने का मौका मिलेगा। पैकेज की शुरुआत 26 मार्च को होगी, और इस पैकेज की कीमत प्रति व्यक्ति 41,000 रूपये होगी। भारतीय रेल के इस पैकेज में आपको आने जाने की फ्लाइट की टिकट के साथ साथ रहने, खाने और घूमने की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी।

टूर से जुड़ी खास बातें?टूर की तारीख - 26 मार्च 2022

समय सीमा - 6 दिन 5 रात

कीमत - 41000 प्रति व्यक्ति

घूमने की जगह - श्रीनगर, पहलगाम, गुलमर्ग, सोनमर्ग

उपलब्ध सुविधाएं

  • आईआरसीटीसी कश्मीर टूर पैकेज में आपको चैन्नई से श्रीनगर की आने और जाने दोनों की फ्लाइट की टिकट उपलब्ध करवाई जाएगी।
  • रहने के लिए शानदार होटल की बुकिंग ट्रिप में ही शामिल होगी।
  • पैकेज में 5 दिन के लिए नाश्ता और रात के खाने की सेवा शामिल होगी
  • कश्मीर और उसके आस पास घूमने-फिरने के लिए आपको कैब की सुविधा भी आईआरसीटीसी के माध्यम से मिलेगी।

खर्चा कितना होगा?

टूर पैकेजकीमत (प्रति यात्री)
सिंगल बुक करने पर54700 रुपए
डबल शेयरिंग पर42500 रुपए
ट्रिपल शेयरिंग पर41000 रुपए
5 साल से 11 साल के बच्चे के लिए बेड लेने पर33500 रुपए
2 साल से 4 साल के बच्चे के लिए बिना बेड लेने पर30100 रुपए

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अवनी बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited