IRCTC Package For Odisha: सितंबर में ओडिशा के इन शहरों में जरूर जाएं घूमने, बार-बार जाने का करेगा मन

IRCTC Package For Odisha: ओडिशा को लेकर आईआरसीटीसी ने एक टूर पैकेज निकाला है, जिसमें आप ओडिशा के 4 सुंदर शहर घूम पाएंगे। ये टूर पैकेज इसी महीने की 6 तारीख को भुवनेश्वर से शुरू होगा। इस टूर पैकेज में तीन तरह की अलग-अलग रेट की कैटेगरी है।

IRCTC Package For Odisha: सितंबर में ओडिशा के इन शहरों में जरूर जाएं घूमने।

IRCTC Package For Odisha: आईआरसीटीसी (IRCTC) हर महीने नए-नए टूर पैकेज (Tour Package) लाता रहता है। साथ ही आईआरसीटीसी के टूर पैकेज दूसरों के मुकाबले काफी सस्ते होते हैं। ओडिशा (Odisha) देश के उन राज्यों में से एक है, जहां आपको घूमने (Travel) के कई सारे ऑप्शन मिलते हैं। यहां आप भगवान जगन्नाथ की भूमि पुरी (Puri), यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल कोणार्क (Konark) सूर्य मंदिर, एशिया का सबसे बड़ा खारे पानी का लैगून चिल्का (Chika) और ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर (Bhubaneswar) घूम सकते हैं।

वहीं ओडिशा को लेकर आईआरसीटीसी ने एक टूर पैकेज पेश किया है, जिसका नाम AMAZING ODISHA (SCBH28) है। ये टूर पैकेज 3 रात और 4 दिन का है। इस टूर पैकेज में आप भुवनेश्वर के साथ पुरी, कोणार्क और चिल्का घूम पाएंगे। आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज की शुरुआत 6 सितंबर को भुवनेश्वर से होगी।

टूर पैकेज में मिलेगा ट्रैवल इंश्योरेंसटूर पैकेज के तहत आप 2 दिन पुरी और 1 दिन भुवनेश्वर में रहेंगे। मील की बात करें तो इस टूर पैकेज में आपको 3 ब्रेकफास्ट और 3 डिनर मिलेगा। इसके अलावा जीएसटी, पार्किंग चार्ज और टोल चार्ज भी इस टूर पैकेज में शामिल हैं। साथ ही इस टूर पैकेज में आपको ट्रैवल इंश्योरेंस भी मिलेगा।

आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट से बुक कर सकेंगे टूर पैकेजबात अगर इस टूर पैकेज के किराये की करें तो इस टूर पैकेज का रेट अलग-अलग है। दरअसल इस टूर पैकेज में तीन तरह की अलग-अलग रेट की कैटेगरी है, जिसमें सबसे कम किराया 14,390 रुपए है। वहीं अगर सबसे ज्यादा रेट की बात करें तो वह 36,770 रुपए है। अगर आप भी इस टूर पैकेज को बुक करने की सोच रहे हैं तो आप इसे आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर खुद बुक कर सकते हैं।

End Of Feed