IRCTC Package For Sikkim: सिक्किम की वादियों में बिताएं सुहाने पल, देखें शानदार ट्रिप की पूरी जानकारी

IRCTC Package for Sikkim (सिक्किम में घूमने की जगह): सितंबर के महीने में सिक्किम घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो आईआरसीटीसी ने आपके लिए शानदार पैकेज निकाला है। जिसके तहत आप कम खर्च में सिक्किम की शानदार टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स की सैर कर पाएंगे। यहां देखें पैकेज की कीमत, घूमने फिरने जगह और अन्य सुविधाओं से जुड़ी सारी जानकारी।

Irctc tour package for sikkim darjeeling gangtok kalimpong sikkim tourism

IRCTC Package for Sikkim: घूमने फिरने के शौकीन लोगों के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) हर महीने देश-विदेश की अलग अलग जगहों की सैर का मौका लेकर आता रहता है। जिसके तहत यात्रियों को कम खर्च में परिवार या दोस्तों के साथ बढ़िया ट्रिप पर जाने का अवसर मिलता है। अगर आप भी आने वाले दिनों में सिक्किम (Sikkim) की वादियों में घूमने का प्लान कर रहे हैं। तो आईआरसीटीसी के सिक्किम सिल्वर टूर पैकेज (Sikkim Tour Package) में आपको दार्जिलिंग (Darjeeling), गंगटोक (Gangtok), कालिमपोंग (Kalimpong) आदि जैसी जगहों पर घूमने का मौका मिल सकता है। 6 दिन और 5 रातों वाले इस टूर की शुरुआत 8 सितंबर को बागडोगरा से होगी। यहां देखें भारतीय रेलवे के सिक्किम सिल्वर (EHH121) टूर पैकेज से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी।

सिक्किम के पर्यटन स्थल, Sikkim Tour Package destinations covered

आईआरसीटीसी के सिक्किम सिल्वर टूर पैकेज में यात्रियों को गाड़ी के माध्यम से शहर भर की टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स का भरपूर लुत्फ उठाने का मौका दिया जाएगा। पैकेज के तहत आपको दार्जिलिंग, कंचनजंगा पर्वत शिखर, मौनेस्ट्री, चाय बागान, कालिमपोंग, सुंदर नर्सरीज, गंगटोक, ताशी व्यू पॉइंट, हनुमान टोक, गणेश टोक, फ्लावर शो, त्सोंगमो झील आदि जैसे अन्य दार्शनिक स्थलों की सैर करवाई जाएगी।

टूर पैकेज में मिलेगा ट्रैवल इंश्योरेंससिक्किम टूर पैकेज के अंतर्गत आपको 6 दिन और 5 रातों के लिए बढ़िया होटल में रहने और खाने की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। वहीं सभी दिनों के लिए सुबह का नाश्ता और रात का खाना भी पैकेज के साथ ही मिलेगा। हालांकि दोपहर के खाने का इंतजाम आपको खुद ही करना होगा। इन सब चीजों के अलावा जीएसटी, पार्किंग चार्ज और टोल चार्ज भी इस टूर पैकेज में शामिल हैं। साथ ही इस टूर पैकेज में आपको ट्रैवल इंश्योरेंस भी मिलेगा।

End Of Feed