IRCTC के इस टूर पैकेज में Family के साथ करें Tirupati Balaji के दर्शन, बस इतने खर्च में हो जाएगी शानदार ट्रिप

IRCTC RAIL TOUR PACKAGE FOR TIRUPATI BALAJI: भारतीय रेलवे लेकर आया है रेल मोड का शानदार टूर पैकेज, जिसके तहत आपको 2 दिन और 1 रात में तिरुपति बालाजी के भव्य दर्शन करने का पावन अवसर प्राप्त होगा। ट्रेन के सफर में आपको स्लीपर कोच की सीट मिलेगी जिससे आप अच्छी कीमत पर आंध्र प्रदेश की आध्यात्मिक ट्रिप कर सकते हैं।

Tirupati Balaji

Tirupati Balaji

IRCTC RAIL TOUR PACKAGE FOR TIRUPATI BALAJI: परिवार के साथ किसी धार्मिक सफर पर जाने की इच्छा है, तो मार्च के महीने में Tirupati Balaji के दर्शन करने का अच्छा अवसर हो सकता है। भारतीय रेलवे अक्सर यात्रियों के लिए देश-विदेश घूमने फिरने के लिए बेहतरीन टूर पैकेज लाता रहता है। तो अगर आप भी किफायती दामों में कहीं परिवार या पार्टनर के साथ कहीं बहुत अच्छी आध्यात्मिक ट्रिप करने की सोच रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। IRCTC ने एक रेल टूर पैकेज (Rail Tour Package) लॉन्च किया है, जिसके तहत आप आंध्र प्रदेश के कुछ बहुत सिद्ध मंदिरों मे दर्शन कर भगवान का आशिर्वाद प्राप्त कर सकते हैं। परिवार या दोस्तों के साथ आप इस रेल टूर पैकेज में धर्म के सागर में गोते लगाकर सकारात्मकता का संचार कर सकते हैं।
आईआरसीटीसी के इस खास पैकेज का नाम Tirupati Balaji Darshan है, जिसके तहत आपको 2 दिन और 1 रात का सफर करना होगा। तिरुपति के इस शानदार टूर पैकेज में आपको ट्रेन की टिकट से लेकर मंदिर दर्शन, होटल में रहने और खाने की सुविधा समेत गाड़ी से यहां वहां आने जाने तक की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। तो अगर आप भी तिरुपती बालाजी के दर्शन करने का ये सुनहरा अवसर गवाना नहीं चाहते है। तो आईआरसीटी की वेबसाइट पर जाकर अभी ही अपनी बुकिंग कन्फर्म कर लें। यहां देखें ट्रिप की कीमत और उससे संबंधित अन्य जरूरी जानकारियां।

कब शुरु होगी यात्रा?IRCTC की तिरुपति बालाजी दर्शन की यात्रा 28 मार्च को शुरु होगी। 1 रात और 2 दिन के इस धार्मिक सफर की शुरुआत त्रिवेंद्रम सेंट्रल से होगी, हालांकि यात्रीगण अपनी सुविधा के हिसाब से कोल्लम, कोट्टायम, एर्नाकुलम टाउन, अलूवा, त्रिशूर, शोरनूर, ओट्टप्पलम, पलक्कड़, कोयम्बटूर और इरोड जैसे स्टेशंस से गाड़ी में बैठ सकते हैं। सफर की शुरुआत ट्रेन नंबर 22616 से होगी वहीं वापसी का सफर 22615 नंबर वाली ट्रेन से होगा।

यात्रा की जानकारी

  • तिरुपति यात्रा की शुरुआत 30 मार्च 2023 से होगी।
  • टूर का खर्च 5290 रुपये से शुरु होगा।
  • 5290 वाला पैकेज सेलेक्ट करने पर आपको ट्रेन के स्लीपर कोच की टिकट मिलेगी।
  • AC वाली टिकट बुक करने पर टूर पैकेज की कीमत प्रति व्यक्ति 8,770 रुपये होगी।
  • तिरुपति बालाजी दर्शन वाले इस खास ट्रेन टूर पैकेज के तहत आपको तिरुपति बालाजी मंदिर के साथ साथ तिरुमाला, श्री कालहस्ती मंदिर, पद्मावती मंदिर के दर्शन भी शामिल होंगे।
  • टूर पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
टूर पैकेज (Standard)कीमत (प्रति यात्री)
सिंगल बुक करने पर6010 रुपए
डबल शेयरिंग पर4580 रुपए
ट्रिपल शेयरिंग पर4560 रुपए
5 साल से 11 साल के बच्चे के लिए बेड लेने पर29,580 रुपए
5 साल से 11 साल के बच्चे के लिए बिना बेड लेने पर3840 रुपए
2 साल से 4 साल के बच्चे के लिए बिना बेड लेने पर2980 रुपए
यात्रा की बुकिंग आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर आसानी से कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

अवनी बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited