IRCTC Tour Package: नेपाल नहीं देखा तो क्या देखा, इतना होगा खर्चा, जानें पूरी डिटेल

Nepal Tour Package: हिमालय के तलहटी में स्थित अत्यंत सुंदर और ऐतिहासिक देश नेपाल घूमने का मौका है। आईआरसीटीसी ने बेहद आकर्षक और सस्ता टूर पैकेज लॉन्च किया है। 6 दिन का ये टूर पैकेज है जिसमें आपको कम बजट में पड़ोसी मुल्क नेपाल घुमाया जा रहा है। इस पैकेज का कोड NDO04 है।

IRCTC Tour Package

IRCTC Nepal Tour Package: भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी IRCTC ने आपके लिए नए साल की शुरुआत से ठीक पहले कम बजट में इंटरनेशनल टूर पैकेज लॉन्च किया है जिसमें आपको नेपाल घुमाया जा रहा है। बर्फीली चोटियां, हरियाली से भरी घाटियां, और ऐतिहासिक स्थल इस जगह को घूमने के लिए बेस्ट बनाती हैं। कई प्रमुख पर्वत, जैसे एवरेस्ट और लंगटांग नेपाल में ही स्थित हैं। 6 दिन और 5 रात का ये टूर पकैज है। आईआरसीटीसी ने BEST OF NEPAL EX DELHI के नाम से इस टूर पैकेज को लॉन्च किया है। इस पैकेज का कोड NDO04 है।

नेपाल के इस स्पेशल टूर पैकेज में आपको पशुपतिनाथ मंदिर, बौधनाथ स्तूप, बुधनीलकंठ, मनोकामना मंदिर, सुरंगकोट, बिन्ह्यबासिनी मंदिर, गुप्तेश्वर महादेव गुफा जैसे शानदार पर्यटन स्थलों की सैर करवाई जाएगी।

3 स्टार होटल में आपके रुकने की व्यवस्था की जा रही है। पूरी टूर यात्रा के दौरान एक प्रोफेशनल गाइड आपके साथ ही होगा। ब्रेकफास्ट और डिनर का खर्चा इस पैकेज में ही शामिल है। दिल्ली एयरपोर्ट से नेपाल के लिए फ्लाइट लेनी होगी। 1810 बजे काठमांडू में आपका आगमन होग जहां रात्रि विश्राम होटल में आप करेंगे।

End Of Feed