IRCTC Tour Package: नेपाल नहीं देखा तो क्या देखा, इतना होगा खर्चा, जानें पूरी डिटेल
Nepal Tour Package: हिमालय के तलहटी में स्थित अत्यंत सुंदर और ऐतिहासिक देश नेपाल घूमने का मौका है। आईआरसीटीसी ने बेहद आकर्षक और सस्ता टूर पैकेज लॉन्च किया है। 6 दिन का ये टूर पैकेज है जिसमें आपको कम बजट में पड़ोसी मुल्क नेपाल घुमाया जा रहा है। इस पैकेज का कोड NDO04 है।
IRCTC Tour Package
IRCTC Nepal Tour Package: भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी IRCTC ने आपके लिए नए साल की शुरुआत से ठीक पहले कम बजट में इंटरनेशनल टूर पैकेज लॉन्च किया है जिसमें आपको नेपाल घुमाया जा रहा है। बर्फीली चोटियां, हरियाली से भरी घाटियां, और ऐतिहासिक स्थल इस जगह को घूमने के लिए बेस्ट बनाती हैं। कई प्रमुख पर्वत, जैसे एवरेस्ट और लंगटांग नेपाल में ही स्थित हैं। 6 दिन और 5 रात का ये टूर पकैज है। आईआरसीटीसी ने BEST OF NEPAL EX DELHI के नाम से इस टूर पैकेज को लॉन्च किया है। इस पैकेज का कोड NDO04 है।
नेपाल के इस स्पेशल टूर पैकेज में आपको पशुपतिनाथ मंदिर, बौधनाथ स्तूप, बुधनीलकंठ, मनोकामना मंदिर, सुरंगकोट, बिन्ह्यबासिनी मंदिर, गुप्तेश्वर महादेव गुफा जैसे शानदार पर्यटन स्थलों की सैर करवाई जाएगी।
3 स्टार होटल में आपके रुकने की व्यवस्था की जा रही है। पूरी टूर यात्रा के दौरान एक प्रोफेशनल गाइड आपके साथ ही होगा। ब्रेकफास्ट और डिनर का खर्चा इस पैकेज में ही शामिल है। दिल्ली एयरपोर्ट से नेपाल के लिए फ्लाइट लेनी होगी। 1810 बजे काठमांडू में आपका आगमन होग जहां रात्रि विश्राम होटल में आप करेंगे।
अगर आप सोलो ट्रैवल करना चाहते हैं तो आपको ₹ 49000 देने होंगे। डबल और ट्रिपल शेयरिंग के लिए प्रति व्यक्ति किराया ₹ 40000 और 39600 तय किया गया है। 5 से 11 साल तक के बच्चे के लिए किराया ₹ 36500 है। पैकेज से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए 8287930747, 8287930624, 8287930718, 9717648888 इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
प्रभात शर्मा author
नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं और मिजाज नए जमाने वाले रखता हूं। 6 साल से मीडिया में काम कर रहा...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited