IRCTC Tour Package: अयोध्या से लेकर वियतनाम-कम्बोडिया तक की हो जाएगी बेहतरीन सैर, अच्छी डील्स के लिए बुक करें IRCTC का ये टूर पैकेज

IRCTC Ayodhya, Angkor Wat, Vietnam, Cambodia and Laos tour package: इंडिया से वियतनाम-कम्बोडिया की बढ़िया सैर करने की तमन्ना है, तो आईआरसीटीसी का अयोध्या से अंगकोर वट वाला समर टूर पैकेज आपके लिए बेस्ट है। 10 दिन वाले इस बढ़िया टूर की शुरुआत लखनउ से होगी जहां से पर्यटकों को फ्लाइट के माध्यम से कम्बोडिया और वियतनाम घूमाया जाएगा। यहां देखें टूर पैकेज से जुड़ी सभी जानकारियां

IRCTC, Vietnam cambodia, Ayodhya Angkor wat

IRCTC Ayodhya to Angkor wat, Vietnam with cruise Cambodia and Laos Tour package

IRCTC Summer Delight tour package to Ayodhya, Angkor Wat, Vietnam, Cambodia and Laos: घूमने-फिरने के शौकीन परिवारों के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) इन गर्मी की छुट्टियों के लिए बहुत ही शानदार टूर पैकेज (IRCTC Tour Package) लेकर आया है। अगर आपको फेमिली के साथ अच्छी विदेश यात्रा (International Trip) करने का मन है, तो फिर भारतीय रेलवे का अयोध्या टू अंगकोर वाट (Ayodhya-Angkor Wat) एयर टूर पैकेज आपके बहुत ही काम का हो सकता है। जिसके तहत आपको 10 दिन और 9 रातों के लिए वियतनाम (Vietnam), कम्बोडिया (Cambodia) और लाओस (Laos) की खूबसूरती का लुत्फ उठाने का बेहतरीन मौका मिलेगा। लखनउ एयरपोर्ट से शुरु होने वाले इस सफर में यात्रियों को लग्जरी हेरिटेज ट्रेवल का पूरा मज़ा मिलेगा। यहां देखें पैकेज की तारीख, कीमत और अन्य जरूरी बातें।

IRCTC अयोध्या-अंगकोर वाट टूर पैकेज Start Date

आईआरसीटीसी की इस शानदार विदेश यात्रा वाली पेशकश की शुरुआत लखनउ से 19 मई 2023 को होगी। 10 दिन और 9 रातों वाले इस सफर का माध्यम फ्लाइट रहेगा, जिसकी टिकट आपके पैकेज की कीमत में शामिल होगी। लखनउ से सबसे पहले बैंकॉक तक की फ्लाइट होगी और वहीं से आगे से सफर तय किया जाएगा। टूर पैकेज के अंतर्गत वियतनाम, कम्बोडिया, लाओस, वियनतियाने आदि समेत बहुत ही अन्य जगहों पर घूमने का प्लान होगा।

IRCTC अयोध्या-अंगकोर वाट टूर पैकेज Destinations Covered

10 दिन और 9 रातों वाले इस टूर पैकेज में आपको लखनउ से बैंकॉक, वियनतियाने, हनोई, हा लॉन्ग बे (क्रुज), हो ची मिन्ह, मेकॉन्ग हो ची मिन्ह, सियाम रीप, अंगकोर वाट जैसी जगहों पर विजिट करने का सुनहरा मौका मिलेगा। 10 दिनों के समय में यात्रीगण अपने फैमिली और फ्रेंड्स के साथ ग्रुप टूर का पुरा लाभ उठा सकते हैं। लखनउ से लेकर वियतनाम-कम्बोडिया के इस टूर में आपको निम्न आकर्षण स्थलों की सैर करवाई जाएगी।

  • वियनतियाने - फा दैट लंग, वाट सिसाकेट मंदिर, वाट प्राकेयो, बुद्धा पार्क
  • हनोई - लिटरेचर मंदिर, सोन मंदिर, शॉपिंग स्ट्रीट, वेस्ट लेक, झील
  • हा लॉन्ग बे (क्रुज) - हा लॉन्ग इंटरनेशनल क्रुज पोर्ट, कायाकिंग, सनसेट पार्टी, कैप ला आईलैंड पर डिनर
  • हो ची मिन्ह - कू ची टनल, वॉर म्यूजियम, चाइनाटाउन, बिन्ह ते मार्केट, आज़ादी पैलेस
  • मेकॉन्ग हो ची मिन्ह - मेकॉन्ग डेल्टा, मेकॉन्ग क्रुज, खेत, हॉर्सराइडिंग, कंट्रीसाइड व्यू
  • अंगकोर वाट - मैजेस्टिक अंगकोर थोम, बायोन मंदिर, टेरेस ऑफ द लीपर किंग, टेरेस ऑफ एलिफैंट्स, बाफूओन मंदिर, फ्लोटिंग विलेज

खर्च कितना होगा

सिंगल शेयरिंगडबल शेयरिंगट्रिपल शेयरिंग5-11 साल के बच्चों के लिए (With Bed)5-11 साल के बच्चों के लिए (Without Bed)
200800 रुपये155400 रुपये155400 रुपये140200 रुपये124700 रुपये
उपलब्ध सुविधाएं

पैकेज के साथ यात्रियों को आने जाने की फ्लाइट की टिकट के साथ साथ 4 स्टार होटल में रहने और खाने की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। पैकेज के साथ ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर तीनों शामिल रहेगा। वहीं आने जाने की टिकट के साथ आस पास घूमने के लिए एसी वाली बस या कार भी प्रदान की जाएगी। कुछ मुख्य आकर्षण स्थलों की एंट्री टिकट पैकेज में शामिल रहेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अवनि बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited