IRCTC Tour Package: सर्दियों में बना लो दार्जिलिंग-गंगटोक घूमने का प्लान, बेहद सस्ता है टूर पैकेज
IRCTC Gangtok and Darjeeling Tour Package: भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी आपके लिए एक कम बजट में शानदार टूर पैकेज लेकर आया है जिसमें आपको गंगटोक और दार्जिलिंग की यात्रा करवाई जाएगी। इस टूर पैकेज में आपको घूमने के साथ-साथ क्या-क्या सुविधाएं मिल रही हैं वो आप इस आर्टिकल के माध्यम से जान सकते हैं।
IRCTC Tour Package
IRCTC Tour Package 2024: गंगटोक और दार्जिलिंग हमेशा से ही टूरिस्ट की पसंद रहे हैं। ये ऐसी जगहे हैं जिसे लाइफ में कम से कम एक बार तो आपको जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए। आपका ये सपना कम बजट में पूरा होने वाला है क्योंकि आईआरसीटीसी आपके लिए एक बेहद आकर्षक टूर पैकेज लेकर आई है जिसमें आपको इन दो खूबसूरत जगह घुमाया जाएगा। GANGTOK & DARJEELING EX MUMBAI नाम से लॉन्च हुए इस पैकेज में आपको त्सोमगो झील, बाबा मंदिर, खेचीपालरी झील, रिम्बी झरना, कंचनजंगा झरना, ऑरेंज गार्डन, पेमायांगस्टे मठ, रबटेंस खंडहर जैसी खूबसूरत जगहे घुमाई जाएंगी।
मिल गया भगवान राम का धनुष, यहां रखे हैं इसके टुकड़े, धीरे-धीरे हो रहा है बड़ा
7 दिन और 6 रात का ये टूर पकैज है। सिक्किम की राजधानी गंगटोक खूबसूरत पहाड़ियों, अद्भुत दृश्य और शांत वातावरण के लिए फेमस है ऐसे में यहां आप शहर की चिल्लम-चिल्ली से दूर वक्त गुजार सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल का प्रसिद्ध हिल स्टेशन दार्जिलिंग चाय बागानों, खूबसूरत पहाड़ियों और कंचनजंगा पर्वत के अद्भुत दृश्यों के लिए जाना जाता है। यहां मौसम हमेशा सुहावना रहता है।
इस टूर पैकेज का कोड WMA56A है। अगर आप अकेले इस पैकेज का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको 71000 रुपये इस पैकेज के लिए देना होगा। दो लोगों के साथ यात्रा करना यानि डबल शेयरिंग और ट्रिपल शेयरिंग के लिए 58000 प्रति व्यक्ति खर्चा है। 5 से 11 साल के बच्चों के लिए भी किराया 55700 तय किया गया है।
10 नवम्बर 2024 को 10:55 बजे बागडोगरा हवाई अड्डे मुंबई से आपकी यात्रा की शुरुआत होगी। इस पैकेज में फ्लाइट के द्वारा आपको घुमाया जाएगा। ब्रेकफास्ट और होटल का खर्चा इस पैकेज में शामिल है। इस टूर पैकेज की बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। अन्य किसी भी जानकारी के लिए इन नंबरों में से किसी पर भी कॉल कर सकते हैं 8287931660, Mumbai - 400 001।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं और मिजाज नए जमाने वाले रखता हूं। 6 साल से मीडिया में काम कर रहा हूं। timesnowhindi.com में मुझे घुम्मकड़ी का शौक...और देखें
Airfares Hikes: नए साल पर विदेश घूमने का बना रहे हो प्लान? हवाई किराए में बढ़ोतरी से टूट सकता है सपना
Within 100 kms Mathura: मथुरा के आस-पास घूमने की ये है बेस्ट जगह, फटाफट बना लें ट्रिप का प्लान
Within 100 kms Varanasi: वाराणसी के पास छिपी है स्वर्ग सी सुंदर जगह, कम टाइम में करो एक्सप्लोर
क्रूज में करें सफर, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक यात्रा के लिहाज से महत्वपूर्ण; इतना होता है किराया
IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी लाया सस्ता Himachal Tour पैकेज, किराया जानकर बुक कर लो टिकट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited