IRCTC Tour Package: सर्दियों में बना लो दार्जिलिंग-गंगटोक घूमने का प्लान, बेहद सस्ता है टूर पैकेज

IRCTC Gangtok and Darjeeling Tour Package: भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी आपके लिए एक कम बजट में शानदार टूर पैकेज लेकर आया है जिसमें आपको गंगटोक और दार्जिलिंग की यात्रा करवाई जाएगी। इस टूर पैकेज में आपको घूमने के साथ-साथ क्या-क्या सुविधाएं मिल रही हैं वो आप इस आर्टिकल के माध्यम से जान सकते हैं।

IRCTC Tour Package

IRCTC Tour Package 2024: गंगटोक और दार्जिलिंग हमेशा से ही टूरिस्ट की पसंद रहे हैं। ये ऐसी जगहे हैं जिसे लाइफ में कम से कम एक बार तो आपको जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए। आपका ये सपना कम बजट में पूरा होने वाला है क्योंकि आईआरसीटीसी आपके लिए एक बेहद आकर्षक टूर पैकेज लेकर आई है जिसमें आपको इन दो खूबसूरत जगह घुमाया जाएगा। GANGTOK & DARJEELING EX MUMBAI नाम से लॉन्च हुए इस पैकेज में आपको त्सोमगो झील, बाबा मंदिर, खेचीपालरी झील, रिम्बी झरना, कंचनजंगा झरना, ऑरेंज गार्डन, पेमायांगस्टे मठ, रबटेंस खंडहर जैसी खूबसूरत जगहे घुमाई जाएंगी।

7 दिन और 6 रात का ये टूर पकैज है। सिक्किम की राजधानी गंगटोक खूबसूरत पहाड़ियों, अद्भुत दृश्य और शांत वातावरण के लिए फेमस है ऐसे में यहां आप शहर की चिल्लम-चिल्ली से दूर वक्त गुजार सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल का प्रसिद्ध हिल स्टेशन दार्जिलिंग चाय बागानों, खूबसूरत पहाड़ियों और कंचनजंगा पर्वत के अद्भुत दृश्यों के लिए जाना जाता है। यहां मौसम हमेशा सुहावना रहता है।

इस टूर पैकेज का कोड WMA56A है। अगर आप अकेले इस पैकेज का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको 71000 रुपये इस पैकेज के लिए देना होगा। दो लोगों के साथ यात्रा करना यानि डबल शेयरिंग और ट्रिपल शेयरिंग के लिए 58000 प्रति व्यक्ति खर्चा है। 5 से 11 साल के बच्चों के लिए भी किराया 55700 तय किया गया है।

End Of Feed