IRCTC Tour Package: माता वैष्णो देवी के दर्शन की है तमन्ना, IRCTC दे रहा कम पैसों में यात्रा का सुनहैरा मौका, जानें पैकेज से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें

अगर इस गर्मी छुट्टी आप माता के दरबार जाना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए सुनहैरा मौका लेकर आया है। IRCTC ने हाल ही में मां वैष्णो देवी मंदिर घुमाने के लिए श्रद्धालुओं के लिए बेहतरीन टूर पैकेज लॉन्च किया है।

Untitled design (1)

IRCTC Tour Package: गर्मी की छुट्टियां होने वाली है और अगर इस गर्मी छुट्टी आप माता के दरबार जाना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए सुनहैरा मौका लेकर आया है। IRCTC ने हाल ही में मां वैष्णो देवी मंदिर घुमाने के लिए श्रद्धालुओं के लिए बेहतरीन टूर पैकेज लॉन्च किया है। अगर इस गर्मी की छुट्टियों में आप माता का दर्शन करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं। ये टूर पैकेज कुल 8 रात और 9 दिनों का है। इस टूर पैकेज में आप वैष्णों देवी मंदिर के अलावा हरिद्वार, ऋषिकेश, मथुरा भी घूम सकेंगे। ऐसे में जानिए पैकेज से जुड़ी हर जानकारी।

IRCTC ने अपने इस टूर पैकेज का नाम Mata Vaishno devi With Haridwar-Rishikesh रखा है। यह टूर पैकेज 8 रात और 9 दिनों का है। इस टूर पैकेज में आपको ट्रेन से ले जाया जाएगा। इस टूर पैकेज का लाभ उठाकर हरिद्वार, ऋषिकेश, मथुरा, वृंदावन, कटरा घूम सकेंगे।

क्या क्या सुविधाएं मिलेगीअगर आप इस टूर पैकेज के जरिए मां वैष्णों देवी के दरबार जाते हैं तो आपको रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी। नॉर्मल या डिलक्स दोनों तरह के होटल हैं जिनके लिए आपको अलग अलग चार्ज देना होगा। होटल में रुकने के साथ साथ आपको ब्रेकफास्ट (Breakfast), लंच (Lunch) और डिनर (Dinner) की सुविधा मिलेगी। वहीं घूमने के लिए आपको एसी बस की सुविधा मिलेगी। इतना ही नहीं बल्कि यात्रियों को ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की भी सुविधा मिलेगी।

यात्रा में लगेगा इतना शुल्क

इस पैकेज में तीन कैटोगरी रखी गई है। ये तीन कैटोगरी है इकोनॉमी, स्टैंडर्ड और कम्फर्ट। अगर आप इकोनॉमी क्लास में दो लोगों या तीन लोगों के साथ यात्रा करते हैं, तो 15,435 रुपये खर्च करने होंगे। स्टैंडर्ड में इसकी कीमत 24, 735 रुपये है। कम्फर्ट में आपको इसके लिए 32,480 रुपये देने होंगे।

End Of Feed