IRCTC: बजट में घूम आओ भगवान के अपने देश, केवल इतना होगा खर्चा

Kerala Tour Package: आईआरसीटीसी ने केरल घूमने के लिए टूर पैकेज लॉन्च किया है। इस पैकेज के तहत आपको केरल में शानदार पर्यटन स्थलों की यात्रा करवाई जाएगी। इस टूर पैकेज में हर छोटी से छोटी चीज को कवर किया गया है। रहने से लेकर खाने पीने की आपको किसी चीज की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।

IRCTC Tour Package

IRCTC Kerala Tour Package: अगर आप जनवरी के महीने में कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है। भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी ने आपके लिए कम बजट में किफायती टूर पैकेज लॉन्च किया है। इस टूर पैकेज के तहत आपको केरल घुमाया जाएगा। केरल प्राकृतिक खूबसूरती से भरपूर है जिसे भगवान का देश (God’s Own Country) भी कहा जाता है। प्राकृतिक सुंदरता के साथ ही सांस्कृतिक धरोहर इसे एक प्रमुख पर्यटन स्थल बनाता है। 6 दिन और 5 रात का ये टूर पकैज होने वाला है।

12 जनवरी को मुंबई से ये पैकेज शुरू होगा। आईआरसीटीसी ने CELESTIAL KERALA TOUR के नाम से इस टूर पैकेज को लॉन्च किया है। इस पैकेज का कोड WMA41C है। इस स्पेशल टूर पैकेज में आपको मट्टनचेरी पैलेस, फोर्ट कोच्चि बीच, चाय संग्रहालय, पारंपरिक गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम, राष्ट्रीय उद्यान, मट्टुपट्टी बांध, पेरियार वन्यजीव अभयारण्य जैसे आकर्षक पर्यटन स्थलों की यात्रा करवाई जाएगी।

मुंबई से कोच्चि आना-जाना एअर इंडिया से आप कर पाएंगे। 3 स्टार होटल में आपके रुकने की व्यवस्था की जा रही है। ब्रेकफास्ट और डिनर का खर्चा इस पैकेज में ही शामिल है। ट्रैवल गाइड की सेवाएं आपको मिलेंगी वहीं 60 वर्ष तक का आयु वाले व्यक्ति का यात्रा बीमा भी इस पैकेज में ही कवर है।

End Of Feed