IRCTC: बजट में घूम आओ भगवान के अपने देश, केवल इतना होगा खर्चा
Kerala Tour Package: आईआरसीटीसी ने केरल घूमने के लिए टूर पैकेज लॉन्च किया है। इस पैकेज के तहत आपको केरल में शानदार पर्यटन स्थलों की यात्रा करवाई जाएगी। इस टूर पैकेज में हर छोटी से छोटी चीज को कवर किया गया है। रहने से लेकर खाने पीने की आपको किसी चीज की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।
IRCTC Tour Package
IRCTC Kerala Tour Package: अगर आप जनवरी के महीने में कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है। भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी ने आपके लिए कम बजट में किफायती टूर पैकेज लॉन्च किया है। इस टूर पैकेज के तहत आपको केरल घुमाया जाएगा। केरल प्राकृतिक खूबसूरती से भरपूर है जिसे भगवान का देश (God’s Own Country) भी कहा जाता है। प्राकृतिक सुंदरता के साथ ही सांस्कृतिक धरोहर इसे एक प्रमुख पर्यटन स्थल बनाता है। 6 दिन और 5 रात का ये टूर पकैज होने वाला है।
12 जनवरी को मुंबई से ये पैकेज शुरू होगा। आईआरसीटीसी ने CELESTIAL KERALA TOUR के नाम से इस टूर पैकेज को लॉन्च किया है। इस पैकेज का कोड WMA41C है। इस स्पेशल टूर पैकेज में आपको मट्टनचेरी पैलेस, फोर्ट कोच्चि बीच, चाय संग्रहालय, पारंपरिक गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम, राष्ट्रीय उद्यान, मट्टुपट्टी बांध, पेरियार वन्यजीव अभयारण्य जैसे आकर्षक पर्यटन स्थलों की यात्रा करवाई जाएगी।
मुंबई से कोच्चि आना-जाना एअर इंडिया से आप कर पाएंगे। 3 स्टार होटल में आपके रुकने की व्यवस्था की जा रही है। ब्रेकफास्ट और डिनर का खर्चा इस पैकेज में ही शामिल है। ट्रैवल गाइड की सेवाएं आपको मिलेंगी वहीं 60 वर्ष तक का आयु वाले व्यक्ति का यात्रा बीमा भी इस पैकेज में ही कवर है।
अगर आप सोलो ट्रैवल करना चाहते हैं तो आपको ₹ 56,500 देने होंगे। डबल और ट्रिपल शेयरिंग के लिए प्रति व्यक्ति किराया ₹ 43,500 और 42,200 तय किया गया है। 5 से 11 साल तक के बच्चे के लिए किराया ₹ 38,300 है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर बुक नॉउ पर क्लिक करके आप इस पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं। पैकेज से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए 8287931886 इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
प्रभात शर्मा author
नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं और मिजाज नए जमाने वाले रखता हूं। 6 साल से मीडिया में काम कर रहा...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited