IRCTC Tour Package: इस महाशिवरात्रि करिए पंचज्योतिर्लिंग दर्शन, कम बजट में बस 5 दिन में ही पूरी हो जाएगी यात्रा

IRCTC Tour Package 2025: आईआरसीटीसी इस महाशिवरात्रि ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए पैकेज लेकर आया है जिसमें आप पांच ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर सकते हैं। 5 दिन के इस टूर पैकेज में आप हवाई यात्रा से दर्शन करके आएंगे। आइए जानते हैं इस पैकेज की डेट्स और कीमत के बारे में।

IRCTC Mahashivratri 2025 package

IRCTC Mahashivratri 2025 package

IRCTC Tour Package: भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी IRCTC फरवरी के महीने में के लिए तीर्थ स्थानों से जुड़ा एक पैकेज लाई है। जिसमें आप महाशिवरात्रि के समय पांच ज्योतिर्लिंगों के दर्शन एक साथ कर सकते हैं। 5 दिन और 4 रात के इस पैकेज का नाम है Maha Shivratri Special-Pancha Jyothirlinga Yatra Ex Chennai और इसका पैकेज कोड है SMA51। इस पैकेज के तहत आपको भीमाशंकर मंदिर, त्र्यंबकेश्वर मंदिर, घृष्णेश्वर मन्दिर, औंढा नागनाथ मंदिर और परली वैजनाथ मंदिर में दर्शन कराए जाएंगे।

IRCTC पैकेज से घूमें विदेश

IRCTC Maha Shivratri Special Package

25 फरवरी को इस टूर की फ्लाइट चेन्नई से पुणे के लिए उड़ान भरेगी। पुणे में आपकी मदद के लिए आपको लोकल टूर गाइट मिलेगा। इस पैकेज में ठहरने के साथ ब्रेकफास्ट और डिनर का इंतजाम है और सफर के लिए बस की सुविधा है। पहले दिन आप भीमाशंकर मंदिर में दर्शन करके नासिक की तरफ निकलेंगे। 26 फरवरी को त्र्यंबकेश्वर मंदिर में दर्शन कराया जाएगा, साथ में आप गोदावरी घाट, कालाराम और पंचवटी भी घूमेंगे। 27 फरवरी को घृष्णेश्वर मन्दिर और औंढा नागनाथ मंदिर में दर्शन कराए जाएंगे। 28 फरवरी को परली वैजनाथ मंदिर में दर्शन के बाद आप शिरडी आएंगे। अगली सुबह यानी 1 मार्च को साई दर्शन के बाद आपको पुणे एयरपोर्ट पर छोड़ दिया जाएगा। जहां से आप चेन्नई की फ्लाइट लेंगे।

भारत की प्रसिद्ध झीलें

Maha Shivratri Special Package Price

अगर आप सोलो ट्रैवल करना चाहते हैं तो आपको ₹35,500 देने होंगे। डबल ऑक्यूपेंसी में प्रति व्यक्ति ₹29,500 और ट्रिपल शेयरिंग के लिए प्रति व्यक्ति किराया ₹ 28,500 तय किया गया है। 5 से 11 साल तक के बच्चे के लिए किराया ₹ 24,000 है और 2 से 4 साल के बच्चों के लिए किराया ₹20,500 है। बुकिंग से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए आप इन फोन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं 9003140680, 9003140682, 8287931968, 8287931974।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मेधा चावला author

हरियाणा की राजनीतिक राजधानी रोहतक की रहने वाली हूं। कई फील्ड्स में करियर की प्लानिंग करते-करते शब्दों की लय इतनी पसंद आई कि फिर पत्रकारिता से जुड़ गई।...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited