IRCTC Tour Package: बजट में कीजिए माता वैष्णो देवी के दर्शन, महज 1700 रुपये रोज का खर्चा; जानें पूरी डिटेल

IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी ने बेहद कम दाम में श्रद्धालुओं के लिए एक शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया है। मध्‍यम वर्ग को ध्यान में रखकर इस पैकेज को लॉन्च किया गया है जिसमें रहने से लेकर खाने-पीने तक आपको किसी भी चीज की कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है। शानदार होटल में रुकने से लेकर AC से सफर इस पैकेज में शामिल है।

Mata Vaishno Devi Tour Package

IRCTC Mata Vaishno Devi Tour Package: नए साल की शुरुआत से ठीक पहले अगर आप परिवार के साथ या अकेले माता वैष्‍णो देवी के दर्शन करने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए बेहद किफायती टूर पैकेज लॉन्च हो चुका है। भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी ने MATA VAISHNODEVI EX DELHI नाम से बेहद ही शानदार और आकर्षक टूर पैकेज लॉन्च किया है जिसमें आपको कम बजट में ये पवित्र यात्रा करवाई जाएगी। इस यात्रा का अपना विशेष महत्व है हर साल लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए यहां आते हैं, जो दुख और कष्टों के निवारण के लिए माता वैष्‍णो देवी की पूजा करते हैं।

इस पैकेज की खास बात ये है कि इसे मध्‍यम वर्ग को ध्‍यान में रखकर ही बनाया गया है। 4 दिन और 3 रात का ये टूर पकैज होने वाला है। ट्रेन नंबर 12425 - राजधानी एक्सप्रेस (3AC) द्वारा 20:40 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से प्रस्थान होगा और 05:00 बजे जम्मू रेलवे स्टेशन पर आपके आगमन से यात्रा की शुरुआत होगी। ट्रेन 26 दिसंबर को दिल्‍ली से रवाना होगी।

कटरा के शानदार होटल में आपके रहने की व्यवस्था कर दी गई है। ऐसे में रहने से लेकर खाने-पीने तक आपको किसी भी चीज की कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है। खर्चे की बात करें तो अगर आप अगर आप ट्रिपल शेयरिंग में यात्रा करते हैं तो प्रति व्यक्ति किराया 6795 रुपए तय किया गया है ऐस में 4 दिन की यात्रा के लिए आपको तकरीबन 1700 रुपए का खर्चा आएगा। वहीं डबल शेयरिंग में प्रति व्यक्ति किराया 7855 रुपए तय किया गया है।

End Of Feed