IRCTC Tour Package: दो दिन की छुट्टी में है अमृतसर घूमने का प्लान, तो आईआरसीटीसी के इस पैकेज का उठाएं लाभ

IRCTC आपके लिए एक बेहतरीन टर पैकेज लेकर आया है। यह टूर पैकेज खास तौर पर दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए बनाया गया है। इस टूर पैकेज में आपको पंजाब के सबसे बड़े शहर अमृतसर की सैर कराई जाएगी। अमृतसर पंजाब का खूबसूरत और ऐतिहासिक शहर है।

आईआरसीटीसी टूर पैकेज (Source:istock)

IRCTC Tour Package: दिल्ली में रहने वाले लोग अक्सर राजधानी के आसपास के टरिस्ट डेस्टिनेशन पर घूमने का प्लान करते हैं। हालांकि कई बार बजट कम होने की वजह से प्लान कैंसल करना पड़ता है। लेकिन आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। IRCTC आपके लिए एक बेहतरीन टर पैकेज लेकर आया है। यह टूर पैकेज खास तौर पर दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए बनाया गया है। इस टूर पैकेज में आपको पंजाब के सबसे बड़े शहर अमृतसर की सैर कराई जाएगी। अमृतसर पंजाब का खूबसूरत और ऐतिहासिक शहर है। अमृतसर गोल्डन टेंपल के लिए बेहद फेमस है। अगरआप घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इस टूर पैकेज का लुत्फ उठा सकते हैं। जानिए टूर पैकेज से जुड़ी जानकारी।

क्या है टूर पैकेज का नामIRCTC ने अपने टूर पैकेज का नाम न्यू दिल्ली-अमृतसर रखा है। टूर की शुरुआत न्यू दिल्ली रेलवे स्टेशन से सुबह पौने 7 बजे होगी। शताब्दी ट्रेन से टूरिस्टों को अमृतसर पहुंचाया जाएगा। ट्रेन में नाश्ता और लंच भी दिया जाएगा। इसके लिए अलग से कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। दोपहर को अमृतसर पहुंचने के बाद टूरिस्टों को होटल में चेक इन करना होगा और यहां लंच की सुविधा होगी। लंच के बाद बाद सैलानियों को वाघा बॉर्डर सैर के लिए ले जाया जाएगा। वाघा से आने के बाद सैलानी को होटल में ठहराया जाएगा। यहां रात को डिनर की भी सुविधा उपलब्ध होगी।

दूसरे दिन का प्लानटूर के दूसरे दिन सैलानियों को सुबह नाश्ते के बाद गोल्डन टेंपल दर्शन के लिए ले जाया जाएगा। गोल्डन टेंपल के बाद सालानी को जलियांवाला बाग ले जाया जाएगा। इसके बाद फिर सैलानी को वापस होटल ले जाया जाएगा और वहां लंच की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके बाद शताब्दी ट्रेन से सैलानियों को दिल्ली वापस भेजा जाएगा।

टूर का किया और सुविधाएंIRCTC के इस एक रात और दो दिन के टूर पैकेज का लुत्फ उठाने के लिए आपको 5450 रुपये का भुगतान करना होगा। इस टूर पैकेज में आपको शताब्दी एक्सप्रेस का टिकट, ट्रेन में खाना, पिक एंड ड्रॉप सर्विस, होटल में एसी रूम, लंच-डिनर और घूमने फिरने के लिए एसी गाड़ी मिलेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End Of Feed