IRCTC: सर्दियों में घूम आओ भूटान, बेहद सस्ता है टूर पैकेज, मिल रही हैं ढेर सारी सुविधाएं

IRCTC International Tour Package: भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी ने आपके लिए भूटान की खूबसूरत वादियों को देखने के लिए किफायती टूर पैकेज लॉन्च किया है। इस पैकेज में मिलने वाली तमाम सुविधाओं पर एक नजर डालते हैं। गौर करने वाली बात ये है कि इस पैकेज के तहत आपको ट्रेन से यात्रा करवाई जा रही है।

IRCTC Tour Package

IRCTC Bhutan Tour Package: भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी ने आपके लिए बेहद कम बजट में इंटरनेशनल टूर पैकेज लॉन्च किया है। इस टूर पैकेज के तहत आपको रेल द्वारा भूटान घुमाया जा रहा है। Royal Bhutan International Rail Package नाम से इस टूर पैकेज को लॉन्च किया गया है जिसमें कंचनकन्या एक्सप्रेस द्वारा आपको घुमाया जाएगा।

09 रात और 10 दिन का ये टूर पैकेज है। 28 दिसंबर 2024 को यात्रा सियालदह से शुरू होगी और बर्द्धमान, दक्षिणेश्वर, बोलपुर एस निकेतन, रामपुरहाट, पाकुड़ और मालदा टाउन रेलवे स्टेशन पर बोर्डिंग करेगी। होटल में ठहरने के साथ 3AC/SL में कन्फर्म ट्रेन टिकट आपके लिए कर दिया जाएगा। यह यात्रा आपको मठों, सांस्कृतिक गौरव, खूबसूरत चोटियों, अदम्य जंगलों और पहाड़ी रास्तों का दीदार करवाएगा।

थंडर ड्रैगन की भूमि के नाम से मशहूर भूटान अपनी अंतहीन सुंदरता के लिए जाना जाता है। पर्यटकों को मंत्रमुग्ध करने के लिए यहां ऊंचे और खड़े पहाड़ और नदियों का शानदार नेटवर्क है। यहा के अछूते पहाड़ों, शांति और जीवंतता को देखकर आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे। भूटान हमेशा से ही हरियाली, धर्म और खुशी को प्राथमिकता देता रहा है।

End Of Feed