IRCTC Tour Package: एक साथ हो जाएंगे 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन, 12 दिन का है पैकेज, सिर्फ इतना है किराया
IRCTC Tour Package: धार्मिक यात्रा के इच्छुक पर्यटकों के लिए खुशखबरी है। आईआरसीटीसी ने सप्त ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा के लिए बेहद किफायती और आकर्षक टूर पैकेज लॉन्च किया है। इस पैकेज के तहत बिना किसी तनाव के श्रद्धालु भारत गौरव ट्रेन द्वारा यात्रा कर सकेंगे। इस पैकेज से जुड़ी छोटी से छोटी जानकारी ठहरने से लेकर खाने तक के बारे में डिटेल में जानते हैं।

IRCTC Tour Package
IRCTC Tour Package 2025: इस बार आपकी धार्मिक यात्रा और भी ज्यादा स्पेशल होने वाली है क्योंकि आईआरसीटीसी ने SAPTA(07) JYOTIRLINGA DARSHAN YATRA नाम से बेहद ही शानदार टूर पैकेज लॉन्च कर दिया है। इस पैकेज के तहत आप बजट में उज्जैन (महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर), द्वारका (नागेश्वर), सोमनाथ (सोमनाथ), पुणे (भीमाशंकर), नासिक (त्र्यंबकेश्वर), औरंगाबाद (ग्रीशनेश्वर) की यात्रा कर सकेंगे। ये यात्रा हर लिहाज से आपके लिए खास और बेहद स्पेशल रहने वाली है।
12 दिन और 11 रात का ये टूर पैकेज रहने वाला है जिसमें आपको भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन द्वारा यात्रा करवाई जाएगी। परिवार के लिए साथ यात्रा के लिए विशेष रूप से इस पैकेज को डिजाइन किया गया है। 8 अप्रैल 2025 को विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन से प्रस्थान किया जाएगा।
रात्रि विश्राम, धुलाई एवं कपड़े बदलने तथा परिवहन की सुविधा इस पैकेज के तहत प्रदान की जाएगी। ब्रेकफास्ट से लेकर डिनर तक का खर्चा इस पैकेज में शामिल है। यात्रियों के लिए यात्रा बीमा, पेशेवर और मैत्रीपूर्ण टूर एस्कॉर्ट्स की सेवाएं भी पैकेज में ही शामिल की गई हैं।
खर्चे की बात करें तो इकॉनॉमी क्लास में डबल और ट्रिपल शेयरिंग में प्रति व्यक्ति किराया 20890 रुपए तय किया गया है वहीं स्टेंडर्ड क्लास का किराया 33735 है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर या मोबाइल ऐप के माध्यम से आप पैकेज के लिए बुकिंग कर सकते हैं। इस पैकेज का कोड SCZBG39 है। ज्यादा जानकारी के लिए 9281495843, 9281495845, 8287932229 इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं और मिजाज नए जमाने वाले रखता हूं। 6 साल से मीडिया में काम कर रहा हूं। timesnowhindi.com में मुझे घुम्मकड़ी का शौक...और देखें

Himachal Tourism: सिर्फ 500 रुपए होंगे खर्च, बेहद आसानी से पर्यटक पहुंच जाएंगे रोहतांग दर्रा

Travel Destinations: इन अनोखी और खूबसूरत जगहों को करें एक्सप्लोर, रोमांच से भरा होगा सफर

IRCTC Tour Package: मध्य प्रदेश ज्योतिर्लिंग के करें दर्शन, 6 दिन का है टूर पैकेज, सिर्फ इतना होगा खर्चा

Kasol Travel Guide: सिर्फ एक ट्रैवल डेस्टिनेशन नहीं है कसोल, बकेटलिस्ट में जरूर करें शामिल

IRCTC: 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए 31 मई से शुरू होगी भारत गौरव ट्रेन, जानें खर्चा और अन्य डिटेल्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited