IRCTC Tour Package: सिर्फ इतने रुपये खर्च कर घूम आओ सिंगापुर और मलेशिया, 7 दिन की होगी ट्रिप

Singapore & Malaysia Tour: नए साल की शुरुआत विदेश घूमकर करें वो भी सिंगापुर और मलेशिया। आईआरसीटीसी ने नए साल के खास मौके पर आपके लिए विदेश घूमने का टूर पैकेज लॉन्च किया है। 7 दिन का ये टूर पैकेज है जिसमें आपको इन जगहों पर घुमाया जाएगा। इस पैकेज का कोड WMO040B है।

IRCTC Tour Package

IRCTC Tour Package: नए साल की शुरुआत विदेश में करने का मौका है और इसके लिए आईआरसीटीसी ने पूरा इंतजाम कर दिया है। भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी IRCTC ने आपके लिए बजट में इंटरनेशनल टूर पैकेज लॉन्च किया है जिसमें आपको सिंगापुर और मलेशिया के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल की सैर करवाई जाएगी। 7 दिन और 6 रात का ये टूर पकैज है। आईआरसीटीसी ने NEW YEAR SPECIAL SINGAPORE & MALAYSIA EX MUMBAI के नाम से इस टूर पैकेज को लॉन्च किया है। इस पैकेज का कोड WMO040B है।

सिंगापुर और मलेशिया के इस स्पेशल न्यू ईयर टूर पैकेज में आपको नाइट सफारी, मेरलियन पार्क, थियान हॉक केंग मंदिर, सिंगापुर फ्लायर, एक तरफा केबल कार की सवारी के साथ सेंटोसा द्वीप यात्रा, मैडम तुसाद और विंग्स ऑफ टाइम, गार्डन बाय द बे, बट्टू गुफाएं, किंग्स पैलेस, चॉकलेट फैक्ट्री, इंडिपेंडेंस स्क्वायर, संसद भवन जैसे शानदार पर्यटन स्थलों की सैर करवाई जाएगी।

6 जनवरी 2025 को कुआलालंपुर के लिए उड़ान भरने के लिए मुंबई से प्रस्थान करना होगा। इस दौरान लोकल टूर गाइट आपकी मदद के लिए मौजूद होगा। रहने से लेकर खाने-पीने का खर्चा इस पैकेज में शामिल है। 3 स्टार डिलक्स होटल में आपके ठहरने का इंतजाम किया गया है। ब्रेकफास्ट से लेकर डिनर तक का खर्चा इस पैकेज में शामिल है।

End Of Feed