IRCTC Tour Package: इस बार घूमिए यूरोप के 6 देश, लखनऊ से होगी शुरुआत, जानें किराया

IRCTC Tour Package 2025: आईआरसीटीसी ने यूरोप घूमने के लिए बेहद आकर्षक और शानदार टूर पैकेज लॉन्च कर दिया है। इस पैकेज के तहत आप यूरोप के 6 देशों की यात्रा कर सकेंगे। लखनऊ से शुरुआत होने वाले इस पैकेज से जुड़ी छोटी से छोटी जानकारी ठहरने से लेकर खाने तक के बारे में डिटेल में जानते हैं।

IRCTC Tour Package

IRCTC Tour Package

IRCTC Tour Package: यूरोप घूमने का प्लान कर रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है। भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी ने MAGICAL EUROPE EX. LUCKNOW नाम से बेहद ही शानदार और आकर्षक टूर पैकेज लॉन्च कर दिया है। इस पैकेज के तहत आप यूरोपीय देश: स्विट्जरलैंड, फ्रांस, नीदरलैंड, बेल्जियम, इटली और जर्मनी की यात्रा एकसाथ कर सकेंगे। विशेष रूप से इस पैकेज को एडवेंचर की चाह रखने वाले पर्यटकों के लिए ही डिजाइन किया गया है।

Within 100 Kms: ऋषिकेश के पास बसा है स्वर्ग जैसा हिल स्टेशन, भट की दाल और पहाड़ी व्यंजन के लिए है फेमस

12 दिन और 11 रात का ये टूर पैकेज रहने वाला है। 30 मई 2025 को लखनऊ एयरपोर्ट से यात्रा की शुरुआत होगी जिसमें आपको लौवर संग्रहालय, एफिल टॉवर, सीन नदी क्रूज, ब्रुसेल्स का ओरिएंटेशन टूर, ग्रैंड प्लेस और मन्नकेन पिस प्रतिमा, कोलोन कैथेड्रल, ब्लैक फॉरेस्ट क्षेत्र का ओरिएंटेशन टूर, कूकू क्लॉक फैक्ट्री का दौरा इस पैकेज में शामिल है।

4 स्टार होटल में आपके रुकने की व्यवस्था की गई है। ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर का खर्चा इस पैकेज में शामिल है। यात्रियों के लिए यात्रा बीमा के साथ ही संपूर्ण यात्रा कार्यक्रम के लिए पेशेवर और मैत्रीपूर्ण अंग्रेजी/हिंदी बोलने वाला गाइड आपकी मदद के लिए उपलब्ध रहेगा।

खर्चे की बात करें तो अगर आप सोलो ट्रैवल करना चाहते हैं तो इस पैकेज के लिए आपको 413600 रुपए खर्च करने होंगे। डबल शेयरिंग में प्रति व्यक्ति किराया 339600 वहीं ट्रिपल शेयरिंग में 337000 रुपए तय किया गया है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर आप पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं। इस पैकेज का कोड NLO29 है। ज्यादा जानकारी के लिए 8287930902, 8287930922 इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

प्रभात शर्मा author

नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं और म‍िजाज नए जमाने वाले रखता हूं। 6 साल से मीडिया में काम कर रहा हूं। timesnowhindi.com में मुझे घुम्‍मकड़ी का शौक...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited