IRCTC Tour Package: कम पैसों में करें हरिद्वार, ऋषिकेश, अमृतसर और माता वैष्णो देवी के दर्शन, जानें कितना करना होगा खर्च

हिंदू धर्म में धार्मिक यात्रा बेहद शुभ माना जाता है लेकिन महंगाई को देखते हुए हर कोई यात्रा नहीं कर पाता है। ऐसे में आईआरसीटीसी एक बेहतरीन टूर पैकेज लेकर आया है जिसके जरिए आप कम पैसों में धार्मिक यात्रा कर सकते हैं। ऐसे में जानिए टूर पैकेज से जुड़ी हर जानकारी।

Untitled design

Untitled design

IRCTC Tour Package: बच्चों की गर्मी की छुट्टियां हो चुकी है और सभी लोग घूमने का प्लान भी बना ही रहे होंगे। कुछ लोग हिल स्टेशन का प्लान कर रहे होंगे तो कुछ लोग धार्मिक यात्रा की योजना बना रहे होंगे। हिंदू धर्म में धार्मिक यात्रा बेहद शुभ माना जाता है लेकिन महंगाई को देखते हुए हर कोई यात्रा नहीं कर पाता है। ऐसे में आईआरसीटीसी एक बेहतरीन टूर पैकेज लेकर आया है जिसके जरिए आप कम पैसों में धार्मिक यात्रा कर सकते हैं। ऐसे में जानिए टूर पैकेज से जुड़ी हर जानकारी।

टूर पैकेज का नामIRCTC ने अपने इस टूर पैकेज का नाम 'उत्तर भारत देवभूमि दर्शन' रखा है। यात्रा की शुरुआत 11 जून से होगी। आईआरसीटीसी भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन से लोगों को तीर्थ यात्रा कराने का सुनहेरा मौका लेकर आया है। इस यात्रा की शुरुआत गुजरात के वडोदरा से होगी। इस टूर पैकेज में आईआरसीटीसी आपको खाने पीने की सुविधा उपलब्ध कराएगी।

कितने दिन का होगा टूर पैकेजIRCTC का ये टूर पैकेज 7 रात और 8 दिनों का होगा। इस पैकेज में यात्रियों को भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन से लोगों को वैष्णो देवी, हरिद्वार, ऋषिकेश और अमृतसर की यात्रा कराया जाएगा। माता वैष्णो देवी के दर्शन और हरिद्वार, ऋषिकेश में भगवान के दर्शन के बाद अमृतसर ले जाया जाएगा।

कितना करना होगा खर्चइस टूर पैकेज का लाभ उठाने के लिए प्रत्येक यात्रियों को 16 हजार 300 रुपये देने होंगे। टूर पैकेज से जुड़ी ज्यादा जानकारी पाने के लिए आप IRCTC की ऑफिशयल वेबसाइट पर जाएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Ritu raj author

शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए नोएडा आय...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited