लखनऊ से पहुंच जाओ मॉरिशस, IRCTC लेकर आया है सस्ता पैकेज; रहना-खाना सब फ्री

IRCTC Mauritius Tour Packages: भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी नया टूर पैकेज लेकर आई है जिसमें आपको 7 दिन और 6 रात मॉरिशस में बिताने का मौका मिलेगा। इस पैकेज का लाभ उठाने के लिए सारी जानकारी आप इस आर्टिकल के माध्यम से जान सकते हैं। रहने से लेकर खाने तक सबका खर्चा इस पैकेज में शामिल होगा।

IRCTC Tour Packages 2024

IRCTC Tour Packages 2024

IRCTC Tour Packages 2024: आईआरसीटीसी ने नया टूर पैकेज लॉन्च किया है जिसके तहत आपका विदेश घूमने का सपना पूरा हो सकता है। इस टूर पैकेज का लाभ उठाकर आप कम बजट में मॉरिशस की यात्रा कर सकते हैं। LET’S EXPLORE MAURITIUS WITH IRCTC EX LUCKNOW नाम से इस पैकेज को लॉन्च किया गया है जिसका कोड NLO23 है। 7 दिन और 6 रातों के इस टूर पैकेज में आपको मॉरिशस की खूबसूरत जगहों पर घुमाया जाएगा। मॉरीशस हिंद महासागर में एक द्वीप देश है, जो अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है।

बीवी को अक्टूबर में चुपचाप घुमा दो 5 स्वर्ग जैसी जगह, भूल जाआगे फॉरेन वॉरेन

13 अक्टूबर 2024 से विदेश यात्रा की शुरुआत हो रही है जिसमें लखनऊ से आपको फ्लाइट पकड़नी होगी। फोर स्टार होटल में आपके रहने की व्यवस्था की गई है। यात्रा कार्यक्रम में आपको 5 ब्रेकफास्ट + 05 दोपहर का भोजन + 05 रात्रि भोजन को शामिल किया गया है। दौरे की पूरी अवधि के दौरान स्थानीय टूर गाइड आपकी सेवा में हाजिर रहेगा।

अगर आप सोलो ट्रैवल करने का प्लान कर रहे हों तो आपको 173700 रुपये इस पैकेज के लिए देना होगा। दो लोगों के साथ यात्रा करना यानि डबल शेयरिंग पर प्रति व्यक्ति किराया 137400 रुपये होगा। वहीं, अगर आप इस टूर पैकेज में 3 लोग एकसाथ ट्रैवल करते हैं तो आपको 137200 प्रति व्यक्ति किराया देना होगा। 5 से 11 साल के बच्चों के लिए किराया 104700 तय किया गया है।

इस पैकेज के लिए अगर आप बुकिंग करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऐसा कर सकते हैं। वहीं पैकेज से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप ऋचा शर्मा - 8287930922 से संपर्क कर सकते हैं वहीं richa6069[at]irctc[dot]com इस आईडी पर इमेल भी आप कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

प्रभात शर्मा author

नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं और म‍िजाज नए जमाने वाले रखता हूं। 6 साल से मीडिया में काम कर रहा हूं। timesnowhindi.com में मुझे घुम्‍मकड़ी का शौक...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited