IRCTC Tour Package: सस्ते में घूम आओ दुबई, आईआरसीटीसी लेकर आया है बेहद सस्ता टूर पैकेज
IRCTC Dubai Tour Packages: आईआरसीटीसी नया टूर पैकेज लेकर आई है जिसमें आपको 6 दिन और 5 रात दुबई में बिताने का मौका मिलेगा। इस टूर के दौरान आपके रहने की व्यवस्था 3 स्टार होटल में की गई है वहीं खाने-पीने का खर्चा इसमें शामिल है। इस पैकेज का लाभ उठाने के लिए सारी जानकारी आप इस लेख के माध्यम से जान सकते हैं।



IRCTC Dubai Tour Packages
IRCTC Tour Packages 2024, Dubai Tour Package: भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी IRCTC आपके लिए सस्ते में विदेश घूमने का मौका लेकर आई है। इस पैकैज का नाम PUJA SPECIAL DUBAI TOUR EX-KOLKATA जिसके तहत आपको 6 दिन और 5 रात के लिए दुबई की मनमोहक यात्रा करवाई जाएगी। दुबई शहर की यात्रा, बुर्ज खलीफा प्रसिद्ध बाप्स टेम्पल, डेट्स मार्केट और इस्लामिक आर्ट गैलरी जो यहां के फेवरेट टूरिस्ट स्पॉट हैं उन जगहों पर इस पैकेज के तहत आपको घुमाया जाएगा।
23 अक्टूबर 2024 को कोलकाता एयरपोर्ट से काफिला दुबई के लिए निकलेगा जहां पर सबसे पहले अबु धाबी एयरपोर्ट पर आपका आगमन होगा। 3 स्टार होटल में आपके रुकने की व्यवस्था की गई है जहां ब्रेकफास्ट से लेकर डिनर तक आपको किसी भी चीज के लिए चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। इस टूर के दौरान आपको एक गाइड भी प्रोवाइड करवाया जाएगा।
अगर आप सोलो ट्रैवल करने का प्लान कर रहे हों तो आपको 1,20,200 रुपये इस पैकेज के लिए देना होगा। दो लोगों के साथ यात्रा करना यानि डबल शेयरिंग पर प्रति व्यक्ति किराया 1,00,400 रुपये होगा। वहीं, अगर आप इस टूर पैकेज में 3 लोग एकसाथ ट्रैवल करते हैं तो आपको 1,00,400 प्रति व्यक्ति किराया देना होगा। 5 से 11 साल के बच्चों के लिए किराया 94,600 तय किया गया है।
आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप इस पैकेज के लिए बुकिंग कर सकते हैं। पैकेज से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए इन नंबरों में से किसी पर भी कॉल कर सकते हैं सौरव चटर्जी- 8595904072, मौ साहा- 7003125183, अमित मैत्रा- 8595904077 बता दें कि व्यक्तिगत प्रकृति का कोई भी खर्च जो नियमित मेनू में नहीं होंगे उनके लिए आपको पैसे देने पड़ेगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं और मिजाज नए जमाने वाले रखता हूं। 6 साल से मीडिया में काम कर रहा...और देखें
IRCTC Tour Package: काशी जाने के साथ करें अयोध्या की भी यात्रा, जानें किराया और अन्य डिटेल
Summer Vacation In India: गर्मियों में बच्चों संग घूम आएं भारत की ये जगहें, सस्ते में हो जाएगी शानदार ट्रिप
गर्मी की छुट्टी में वैष्णो देवी के दर्शन का है प्लान तो देखें IRCTC का ये पैकेज, सस्ते में पूरी होगी धार्मिक यात्रा
Agra Travel Guide: आगरा जाने का बना रहे हैं प्लान, ये रही पूरी ट्रैवल गाइड
Wildlife In India: इस गर्मी भारत में वाइल्ड लाइफ का करें दीदार, जन्नत से कम नहीं हैं ये 3 नेशनल पार्क
हाय गर्मी! यूपी में सूरज बरसा रहा आग, आज भी 19 जिलों में लू का अलर्ट; जानें कब बरसेंगी राहत की बूंदें
Delhi Weather: उमस और चिलचिलाती धूप से त्रस्त हुई राजधानी, गर्म मौसम के बीच बरतनी होगी सावधानी
YRKKH Spoiler 15 May: चांटा मार अरमान के गाल को लाल करेगी कावेरी, अभिरा को देगी ये बड़ी सलाह
'Dadasaheb Phalke' का किरदार निभाएंगे जूनियर एनटीआर, एसएस राजामौली ने 'Made in India' के लिए कसी कमर!
तुर्किये और अजरबैजान को भारतीयों ने दिया बड़ा झटका, हुआ इतना बड़ा नुकसान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited