IRCTC के इस टूर पैकेज में देखें Tamil Nadu की मंत्रमुग्ध करने वाली सुंदरता, कम खर्च में करें बढ़िया ट्रेवल
IRCTC Tamil Nadu Tour Package: परिवार या गर्लफ्रेंड के साथ प्रकृति की छाया में क्वालिटी टाइम बिताने का मन है, तो तमिल नाडू परफेक्ट ट्रेवल लोकेशन हो सकती है। आईआरसीटीसी के ट्रैजर्स ऑफ तमिल नाडू टूर पैकेज में आप बहुत ही कम दाम में साउथ इंडिया की बेहतरीन ट्रेवल लोकेशंस पर विजिट कर सकते हैं। यहां देखें टूर से जुड़ी सारी जरूरी बातें।
Tamil Nadu
IRCTC Tamil Nadu Tour Package: प्रकृति, नदी, पहाड़, झरने, खेत, वन्यजीवन जैसी चीज़े अगर आपके मन में सौम्य सी हलचल मचा देती है। तो तमिल नाडू की सैर (Tamil Nadu Travel) आपके लिए बैहद खास हो सकती है। परिवार (Family) या गर्लफ्रेंड (Girlfriend) के साथ शांत वातावरण में अच्छा वक्त गुजारना है, तो तमिल नाडू की ट्रिप जल्दी प्लान कर लें। बजट में अगर बिना टेंशन वाली ट्रेवलिंग करनी है, तो आईआरसीटीसी (IRCTC) का ट्रैजर्स ऑफ तमिल नाडू टूर पैकेज (Treasures of Tamil Nadu Tour Package) आपके बहुत काम का हो सकता है। जिसके तहत आप अच्छी कीमत में 7 दिन और 6 रातों वाला शानदार साउथ टूर कर सकते हैं।
आईआरसीटीसी के खास होलिडे टूर पैकेज में आपको फ्लाइट के माध्यम से ट्रेवल करने की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। 7 दिन और 6 रातों वाले इस पैकेज में आपको कोडाईकनाल, मदुराई, रामेश्वरम, तंजावुर और उसके आस पास की बेहद खूबसूरत जगहों का सफर करवाया जाएगा। पैकेज की कीमत मात्र 33,800 रुपये से शुरु हो रही है, जिसके अंतर्गत आपको आने जाने की फ्लाइट टिकट, रहने और खाने की उत्तम व्यवस्था समेत अन्य कई किफायती सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। तमिल नाडू का मनमोहक दृश्य देखने की दिल से इच्छा है तो, जल्दी से ट्रैजर्स ऑफ तमिल नाडू टूर पैकेज की बुकिंग करवा लें। यहां देखें टूर की तारीख समेत टूर से जुड़ी अन्य सभी जरूरी जानकारियां -
कब होगी सफर की शुरुआत?आईआरसीटीसी के ट्रैजर्स ऑफ तमिल नाडू टूर पैकेज की शुरुआत 10 अप्रैल 2023 से होगी। जिसके तहत आपको 7 दिन और 6 रातों का शानदार साउथ टूर करवाया जाएगा। सफर की शुरुआत हैदराबाद एयरपोर्ट से होगी, जहां आपको कम्फर्ट क्लास की फ्लाइट टिकट में टेंशन मुक्त और सुकून भरा ट्रेवल करना है। 10 अप्रैल को हैदराबाद एयरपोर्ट से त्रिची तक की फ्लाइट होगी, और उसके बाद कार के माध्यम से आगे का सफर तय किया जाएगा। वहीं 16 अप्रैल को वापसी में यात्रियों को मदुराई से हैदराबाद तक की फ्लाइट सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
टूर से जुड़ी जरूर जानकारी- टूर की तारीख - 10 अप्रैल 2023
- समय सीमा - 7 दिन और 6 रात
- टूर की शुरुआत - हैदराबाद
- ट्रैवल का माध्यम - फ्लाइट
- टूर की न्यूनतम कीमत - 33,800
- घूमने की जगहें - त्रिची, तंजावुर, रामेश्वरम, कोडाईकनाल, मदुराई
टूर का प्लान
- टूर की शुरुआत 10 अप्रैल को हैदराबाद एयरपोर्ट से होगी, जहां से आपको सीधे त्रिची एयरपोर्ट तक की फ्लाइट सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। 7 दिन के इस टूर में आपको पहले दिन दोपहर की फ्लाइट से हैदराबाद से त्रिची के लिए रवाना होना होगा, वहीं रात को आपको त्रिची में रहने खाने की सुविधा प्रदान की जाएगी।
- जिसके बाद दूसरे दिन आपकी असल ट्रिप शुरु होगी, सुबह जल्दी उठकर आपको श्रीरंगम मंदिर में दर्शन का सौभाग्य प्राप्त करवाया जाएगा, जिसके बाद आप तंजावुर के लिए रवाना होंगे। तंजावुर में आपको मंदिर समेत सभी घूमने-फिरने की जगहों की सैर करवाई जाएगी। और शाम होते ही आप रामेश्वरम के लिए निकल जाएगे। तंजावुर से रामेश्वरम पहुंचने में 4-5 घंटे लगते हैं।
- तीसरे आपको रामेश्वरम की सैर का आनंद उठाने का मौका मिलेगा। आप यहां रिक्शा के माध्यम से घूम सकते हैं। समुद्र किनारे बैठकर सौम्य वातावरण का लुत्फ उठा सकते हैं।
- चौथे दिन आप कोडाईकनाल के लिए रवाना होंगे, रामेश्वरम से काडईकनाल पहुंचने में 6-7 घंटे का समय लगता है।
- पाचंवे दिन आपको कोडाईकनाल की सभी सैर सपाटे वाली जगहों पर विजिट करने का मौका मिलेगा।
- छठे दिन आप मदुराई के लिए निकलेंगे और वहां वे मुख्य मंदिर के दर्शन कर, रात बिताएंगे।
- सांतवे दिन आपको मदुराई एयरपोर्ट से हैदराबाद तक की वापसी की फ्लाइट मिल जाएगी।
खर्चा कितना होगा?
टूर पैकेज | कीमत (प्रति यात्री) |
सिंगल बुक करने पर | 49550 रुपए |
डबल शेयरिंग पर | 36300 रुपए |
ट्रिपल शेयरिंग पर | 33800 रुपए |
5 साल से 11 साल के बच्चे के लिए बेड लेने पर | 26800 रुपए |
ट्रैजर्स ऑफ तमिल नाडू टूर पैकेज की बुकिंग आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर एयर होलिडे टूर पैकेज वाले सेक्शन में जाकर आराम से कर सकते हैं। वहीं अगर आपको अन्य जानकारी चाहिए हो, तो भी आप वेबसाइट पर दिए नंबर पर कॉल कर पता कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें
IRCTC Tour Package: नए साल में करें वियतनाम की हसीन वादियों की सैर, केवल इतना होगा खर्चा
Within 100 KMS Srinagar: श्रीनगर के बेहद पास बसी है जन्नत, कम समय में पहुंचकर करो जी भरके एन्जॉय
Disney Cruise Ship: एडवेंचर के शौकीन कर सकेंगे जादुई सफर, जानें कितना होगा क्रूज का किराया
IRCTC Tour Package: दिसंबर की छुट्टियों में परिवार संग घूमने जाएं राजस्थान, जानें कितना होगा खर्चा
IRCTC Tour Package: सस्ते में मिलेगा बाली-मालदीव्स वाला मजा, बस बुक कर डाले IRCTC का अंडमान टूर पैकेज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited