IRCTC Dubai Package: अप्रैल में हनीमून के लिए बनाएं दुबई-अबू धाबी का प्लान, 6 दिन के पैकेज में खर्च होंगे बस इतने ही रुपए
IRCTC Dubai Package: आईआरसीटीसी के इस स्पेशल एयर टूर पैकेज में आप दुबई और अबू धाबी घूम सकेंगे। साथ ही रहने की व्यवस्था थ्री स्टार में होगी। मील प्लान की बात करें तो इस पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर मिलेगा।



IRCTC Dubai Package: हनीमून के लिए बनाएं दुबई-अबू धाबी का प्लान।
IRCTC Dubai Package: घूमने (Travel) के लिए भारतीय (Indians) अब पिछले कई सालों से देश के बाहर भी जाने लगे हैं। कोई घूमने के लिए तो कोई हनीमून के लिए विदेशों में जाता है। दुनिया के कई सारे ऐसे देश हैं, जहां भारतीय हर साल खूब जाते हैं। संयुक्त अरब अमीरात, यानी यूएई (UAE) की गिनती उन विदेशी देशों में होती है, जहां भारतीय हर साल बड़ी संख्या में घूमने के लिए जाते हैं। खासतौर से भारतीय यहां दुबई (Dubai) और अबू धाबी (Abu Dhabi) घूमने के लिए आते हैं। अगर आप भी अप्रैल के महीने में यहां आने का प्लान (Travel Plan For April) कर रहे हैं, तो ये खबर आपके बड़े काम की हो सकती है। दरअसल आईआरसीटीसी (IRCTC) ने एक स्पेशल एयर टूर पैकेज पैकेज (IRCTC Air Tour Package) निकाला है, जिसमें आप यहां की कई सुंदर-सुंदर जगह घूम पाएंगे।
आईआरसीटीसी के इस एयर टूर पैकेज का नाम DAZZLING DUBAI PACKAGE EX KOLKATA (EHO035C) है। ये एयर टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन का है। ये एयर टूर पैकेज इसी महीने की 17 तारीख, यानी 17 अप्रैल को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से शुरू होगा। ट्रैवलिंग मोड फ्लाइट का रहेगा, जिसमें कोलकाता से अबू धाबी आना-जाना एयर अरेबिया की फ्लाइट से होगा।
आईआरसीटीसी के इस एयर टूर पैकेज में मिलेगा ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर
आईआरसीटीसी के इस एयर टूर पैकेज में आप दुबई और अबू धाबी घूम सकेंगे। साथ ही रहने की व्यवस्था थ्री स्टार में होगी। मील प्लान की बात करें तो इस पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर मिलेगा। इसके अलावा अंग्रेजी बोलने वाले एक टूर गाइड भी इस पैकेज में मिलेगा। साथ ही 70 साल की उम्र तक के लोगों को इस पैकेज में ट्रैवल इंश्योरेंस भी मिलेगा। टूरिस्ट वीजा की फीस और जीएसटी भी इस टूर पैकेज की प्राइस में शामिल है।
बात अगर इस एयर टूर पैकेज के प्राइस की करें तो सिंगल बुक करने पर आपको 1,02,800 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं डबल और ट्रिपल शेयरिंग में 91,700 रुपए खर्च होंगे। इसके अलावा 5 साल से 11 साल तक के बच्चे के लिए बेड लेने पर 88,500 रुपए और 5 साल से 11 साल तक के बच्चे के लिए बेड नहीं लेने पर 81,600 रुपए खर्च करने होंगे। अगर आप भी इस एयर टूर पैकेज को बुक करने की सोच रहे हैं तो आप इसे आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर खुद बुक कर सकते हैं। इस पैकेज को बुकिंग करने के समय टीसीएस (5%) रकम का अतिरिक्त भुगतान करना होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें
Road Trips के लिए बेस्ट हैं ये 3 जगहें, दिल्ली-एनसीआर से कर सकते हैं यात्रा का प्लान
पलाश से लेकर गुलमोहर तक, मंत्रमुग्ध कर देगा हर एक नजारा, जरूर करनी चाहिए यात्रा
वसंत ऋतु में मनाली की ओर क्यों भागते हैं पर्यटक, कारण जानकर नहीं रोक पाएंगे खुदको
IRCTC: लखनऊ से सीधा पहुंचे भूटान, 7 दिन का है टूर पैकेज, रहना-खाना सब शामिल
रेत छूते ही खुश हो जाएगा दिल, खूबसूरती देख ठहर जाने का करेगा मन, फीका पड़ जाएगा गोवा
Bihar Elections: पवन सिंह की पत्नी इस सीट से लड़ेंगी चुनाव; बोलीं- 'रिश्ते में निकालना पड़ता है समय'
WPL Champion 2025: आखिरी ओवर के रोमांच में दिल्ली को हराकर मुंबई ने जीता WPL 2025 का खिताब
जुमे की नमाज के दौरान मदरसे में बम विस्फोट, गूंज उठा पाकिस्तान का खैबर पख्तूनख्वा; मौलवी की हुई मौत
इलेक्ट्रॉनिक्स बनने जा रहा है दुनिया का सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर: MEITY सचिव
Hockey Award 2024: सविता और हरमनप्रीत को हॉकी इंडिया वर्ष 2024 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited