IRCTC Jyotirlinga Package: आईआरसीटीसी संग कर आएं उज्जैन-ओमकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन.. शुभ होगा आपका सावन 2024
IRCTC Jyotirlinga Package (आईआरसीटीसी ज्योतिर्लिंग पैकेज): सावन मास में परिवार संग उज्जैन और ओमकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त करना चाहते हैं। तो कम कीमत में उज्जैन-इंदौर वालो के लिए भारतीय रेलवे का ये टूर पैकेज बेस्ट है। यहां देखें आईसीटीसीटी ज्योतिर्लिंग पैकेज से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी।
IRCTC Ujjain Omkareshwar jyotirlinga darshan sawan 2024
IRCTC Jyotirlinga Package (आईआरसीटीसी ज्योतिर्लिंग पैकेज): सावन के पवित्र महीने में अगर आप भी परिवार या माता-पिता संग कोई धार्मिक ट्रिप पर जाना चाहते हैं। तो भारतीय रेलवे का ज्योतिर्लिंग पैकेज आपके लिए बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। जिसकी बुकिंग कर आप कार के माध्यम से उज्जैन महाकाल और ओमकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त कर सकते हैं और सावन 2024 को और शुभ बना सकते हैं। उज्जैन-इंदौर से शुरू होने वाले इस पैकेज की समय सीमा 2 रात और 3 दिन की रहेगी। यहां देखें पैकेज की बुकिंग डिटेल्स, कीमत से लेकर अन्य उपलब्ध सुविधाओं की सारी जरूरी जानकारी।
आईआरसीटीसी ज्योतिर्लिंग पैकेज, IRCTC Jyotirlinga Package Details
भारतीय रेलवे के टूर पैकेज का नाम UJJAIN-OMKARESHWAR JYOTIRLINGA है, जिसका पैकेज कोड (WBH32) रहेगा। इस पैकेज में आपको एसी कार के माध्यम से सावन मास में दिनांक 2 अगस्त को ज्योतिर्लिंग दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होगा। 2 रात और 3 दिन वाले इस टूर में आपको रहने और खाने की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी।
आईआरसीटीसी ज्योतिर्लिंग पैकेज की कीमत, IRCTC Jyotirlinga Package Price
आईआरसीटीसी के इस ज्योतिर्लिंग पैकेज में आपको बहुत अच्छी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। अगर आप पैकेज की बुकिंग करना चाहते हैं, तो प्रति व्यक्ति आपको इतना खर्च आएगा। कम्फर्ट क्लास में अगर आप सिंगल शेयरिंग वाला कमरा बुक करते हैं तो कीमत 19,900 रहेगी, वहीं डबल शेयरिंग के लिए 9999, ट्रिपल शेयरिंग के लिए 7200 और अगर आपके साथ बच्चे हैं जिनके लिए कमरे में बिस्तर की सुविधा चाहिए तो 6300 का खर्च आएगा। वहीं बच्चे के लिए अगर बिस्तर नहीं चाहिए तो कीमत 1400 रहेगी।
उपलब्ध सुविधाएं
पैकेज के साथ आपको उज्जैन और ओमकारेश्वर में रहने, कार से आने जाने, ट्रेवल इंश्योरेंस आदि की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। हालांकि पैकेज के तहत किसी भी तरह की ट्रेन टिकट, फ्लाइट टिकट, टूर गाइड, मंदिर की टिकट का खर्च या किसी और जगह की एंट्री फी का पैसा शामिल नहीं किया जाएगा। आप इस पैकेज की बुकिंग आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट या रेलवे स्टेशन जाकर करवा सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें
IRCTC Tour Package 2025: नेपाल घूमने का बनाएं प्लान, 6 दिन की होगी ट्रिप, जानिए खर्च और बुकिंग डिटेल
घूमने-फिरने के शौकीन लोगों के लिए बेस्ट है असम, खासियत जानकर बना लो ट्रैवल प्लान
Within 100 Kms Panvel: पनवेल के बेहद पास मौजूद है जन्नत जैसी जगह, छत्रपति शिवाजी से है कनेक्शन
बर्फबारी का मजा लेने के लिए बेस्ट टाइम है फरवरी, यहां कर आओ सफेद चादर ओढ़े स्वर्ग के दर्शन
IRCTC Tour Package: भूल जाओगे फॉरेन-वॉरेन, परिवार के साथ कर आओ अंडमान-निकोबार की सैर, जानिए कितना होगा खर्च
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited