होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

IRCTC UP Special Package: आईआरसीटीसी के इस पैकेज से घूमें अयोध्या समेत यूपी के 3 धार्मिक शहर, जानें ट्रैवलिंग मोड, मील प्लान और प्राइस

IRCTC Uttar Pradesh Package: उत्तर प्रदेश में घूमने के कई सारे ऑप्शंस हैं। अगर आप जून के महीने में यूपी की धार्मिक जगहों पर घूमने का सोच रहे हैं तो आप आईआरसीटीसी का ये पैकेज अपने लिए बुक कर सकते हैं। 5 दिन के इस पैकेज की प्राइस काफी कम रखी गई है।

IRCTC UP Special Package, IRCTC, UP Special PackageIRCTC UP Special Package, IRCTC, UP Special PackageIRCTC UP Special Package, IRCTC, UP Special Package

IRCTC UP Special Package: आईआरसीटीसी के इस पैकेज से घूमें यूपी के 3 धार्मिक शहर।

Uttar Pradesh IRCTC Package: उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है। देश के इस सबसे बड़े राज्य में घूमने के लिए भी कई सारे बढ़िया और सुंदर-सुंदर ऑप्शंस हैं। इसके अलावा यहां काफी धार्मिक स्थल भी हैं। देश के कोने-कोने से लेकर विदेशों से भी लोग यहां आते हैं। भगवान राम की नगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने के बाद से तो उत्तर प्रदेश में पर्यटकों की संख्या में भारी उछाल आया है। टूर एंड ट्रैवल कंपनियां भी अब उत्तर प्रदेश पर काफी फोकस कर रही हैं और अलग-अलग कैटेगरी के पैकेज ला रही है।

ये भी पढ़ें- फादर्स डे पर पापा संग घूमने की ये जगह हैं स्पेशल, नजारे देखकर डैड संग बार-बार यहां आने का करेगा मन

End Of Feed