IRCTC UP Special Package: आईआरसीटीसी के इस पैकेज से घूमें अयोध्या समेत यूपी के 3 धार्मिक शहर, जानें ट्रैवलिंग मोड, मील प्लान और प्राइस
IRCTC Uttar Pradesh Package: उत्तर प्रदेश में घूमने के कई सारे ऑप्शंस हैं। अगर आप जून के महीने में यूपी की धार्मिक जगहों पर घूमने का सोच रहे हैं तो आप आईआरसीटीसी का ये पैकेज अपने लिए बुक कर सकते हैं। 5 दिन के इस पैकेज की प्राइस काफी कम रखी गई है।



IRCTC UP Special Package: आईआरसीटीसी के इस पैकेज से घूमें यूपी के 3 धार्मिक शहर।
Uttar Pradesh IRCTC Package: उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है। देश के इस सबसे बड़े राज्य में घूमने के लिए भी कई सारे बढ़िया और सुंदर-सुंदर ऑप्शंस हैं। इसके अलावा यहां काफी धार्मिक स्थल भी हैं। देश के कोने-कोने से लेकर विदेशों से भी लोग यहां आते हैं। भगवान राम की नगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने के बाद से तो उत्तर प्रदेश में पर्यटकों की संख्या में भारी उछाल आया है। टूर एंड ट्रैवल कंपनियां भी अब उत्तर प्रदेश पर काफी फोकस कर रही हैं और अलग-अलग कैटेगरी के पैकेज ला रही है।
ये भी पढ़ें- फादर्स डे पर पापा संग घूमने की ये जगह हैं स्पेशल, नजारे देखकर डैड संग बार-बार यहां आने का करेगा मन
यूपी के लिए आईआरसीटीसी का शानदार पैकेज
आईआरसीटीसी भी उत्तर प्रदेश पर काफी फोकस कर रहा है और खासतौर से यहां के धार्मिक स्थलों को लेकर पैकेज निकाल रहा है। यूपी की धार्मिक जगहों को लेकर आईआरसीटीसी ने एक खास पैकेज निकाला है, जिसमें आप एक ही पैकेज में 3 जगह घूम सकेंगे। इस पैकेज का नाम HOLY KAASHI WITH AYODHYA DARSHAN EX KOCHI है और (SEA09) इसका बुकिंग कोड है। इस खास पैकेज में आप भगवान राम की नगरी अयोध्या के साथ प्रयागराज और वाराणसी जा सकेंगे। पैकेज में कुल सीटों की संख्या 29 है।
अयोध्या राम मंदिर।
फ्लाइट का रहेगा ट्रैवलिंग मोड
ये धार्मिक पैकेज कुल 4 रात और 5 दिन का है। पैकेज की शुरुआत 27 जून को कोच्चि से होगी। कोच्चि से आप फ्लाइट से डायरेक्ट वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरेंगे। फ्लाइट का टिकट ईकॉनोमी रहेगा और आप इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट से आना-जाना करेंगे। इस पैकेज में आप वाराणसी में 3 रात और 1 रात अयोध्या में रहेंगे। खाने में आपको नाश्ते के साथ रात का खाना मिलेगा। जिस होटल में आप रहेंगे, वह एसी वाला होगा। एसी गाड़ी से एक जगह से दूसरी जगह घुमाने के साथ ही साइट सीन कराया जाएगा। आईआरसीटीसी टूर एस्कोर्ट की सर्विस भी इस पैकेज में शामिल है। टोल, पार्किंग समेत पैकेज में शामिल सभी तरह के टैक्स इस पैकेज की प्राइस में शामिल है।
आईआरसीटीसी के पैकेज पर कितने रुपए होंगे खर्च
अब आपको बताते हैं कि आईआरसीटीसी ने इस पैकेज का प्राइस क्या रखा है। इस पैकेज को आप कम से कम 33,200 रुपए में बुक कर सकते हैं, लेकिन ये प्राइस तीन लोगों की शेयरिंग पर है। इसी तरह अगर दो लोग इस पैकेज को शेयर कर बुक करना चाहते हैं तो उन्हें 34,450 रुपए देने होंगे। इसी तरह अगर आप इस पैकेज को खुद के लिए बुक करते हैं तो आपको 45,680 रुपए खर्च करने होंगे। पैकेज में बच्चों को साथ ले जाने पर आपको 31,830 रुपए से लेकर 16,990 रुपए के बीच देना होगा।
पैकेज के बारे में सारी जानकारी बताने के बाद अब हम आपको बताते हैं कि आप इस पैकेज को कैसे बुक कर सकते हैं। आप इस पैकेज को ऑनलाइन बुक करने के लिए आईआरसीसीटी की वेबसाइट पर जा सकते हैं। वहीं ऑफलाइन बुकिंग के लिए आपको आईआरसीटीसी के ऑफिस पर जाना होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मी...और देखें
वीक डेज पर अब बंद रहेगा Nandi Hills, ये है वजह, घूमने जाने से पहले जान लें कारण
Rajasthan Tourism: बजट में घूमें राजस्थान, जानें कैसे कर सकते हैं महाराजाओं की धरती की किफायती यात्रा
गुलजार हो जाएगा अप्रैल महीना, कम भीड़भाड़ के लिए इन 4 जगहों की करें यात्रा, कम लोग ही होंगे जानते
IRCTC Tour Package: ट्रेन से कर आएं ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, बस इतना है किराया, 12 दिन का है टूर पैकेज
स्लीप टूरिज्म का बढ़ रहा है क्रेज, नींद पूरी करने पर होता है फोकस, ये जगहें हैं बेस्ट
दारफुर में हवाई हमले में 54 लोगों की मौत, सूडान सहायता समूह ने किया दावा, सेना का इनकार
Who Won Yesterday IPL Match 25 March 2025, GT vs PBKS: कल का मैच कौन जीता? Gujarat Titans vs Punjab Kings, गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स मैच में पंजाब ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स
Russia Ukraine War: काला सागर में सीजफायर, इन जगहों पर नहीं होंगे हमले; ट्रंप ने पुतिन संग किया करार
BJP-AIADMK के बीच दोबारा गठबंधन की चर्चा, पलानीस्वामी ने की शाह से मुलाकात
Times Drive Auto Summit And Awards 2025: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में क्या है सबसे बड़ी बाधा, इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स ने खास बातें रखीं सामने
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited