IRCTC Uttarakhand Package: मई में बीवी-बच्चों के साथ बनाएं देवभूमि घूमने का प्लान, 11 दिन के पैकेज में घूमें नंदा देवी, कैंची धाम, नैनीताल, टनकपुर और लोहाघाट
IRCTC Uttarakhand Package: आईआरसीटीसी ने हाल ही में उत्तराखंड घूमने के लिए एक शानदार पैकेज लॉन्च किया है। इस स्पेशल 'मानसखंड टूर पैकेज' में आप नैनीताल, कैंची धाम समेत देवभूमि की कई सारी जगहें घूम पाएंगे। ये पैकेज 11 दिन और 10 रातों का है।
irctc uttarakhand special manaskhand express bharat gaurav tourist train tour package
IRCTC Uttarakhand Package: देवभूमि उत्तराखंड (Uttarakhand Travel Plan) घूमने के लिए लोगों को फेवरेट जगहों में से एक है। यहां लोग घूमने से लेकर हनीमून मनाने तक के लिए आते हैं। इस जगह की सबसे खास बात ये है कि आप साल के किसी भी महीने में यहां घूमने के लिए आ सकते हैं। उत्तराखंड का सुहाना मौसम लोगों को अपनी तरफ खींचता है और फिर आप बार-बार यहां घूमने को मजबूत हो जाते हैं। वैसे तो यहां आपको घूमने के लिए कई सारे ऑप्शंस मिलेंगे, लेकिन आईआरसीटीसी (IRCTC Tour Package) खास आपके लिए एक स्पेशल पैकेज लेकर आया है। अगर आप अप्रैल और मई के महीने में अपने बीवी-बच्चों के साथ उत्तराखंड घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो ये खबर आपके बड़े काम की हो सकती है। दरअसल आईआरसीटीसी ने को एक स्पेशल ट्रेन टूर पैकेज निकाला है, जिसकी मदद से आप देवभूमि में कैंची धाम (Kainchi Dham Travel Plan) से लेकर नंदा देवी और नैनीताल की नैना देवी तक से दर्शन कर सकते हैं।
आईआरसीटीसी के इस स्पेशल ट्रेन टूर पैकेज का नाम MANASKHAND EXPRESS- BHARAT GAURAV TOURIST TRAIN (WZUBG01B) है। ये स्पेशल ट्रेन टूर पैकेज 10 रात और 11 दिन का है। ये पैकेज 22 अप्रैल और 25 अप्रैल को पूणे से शुरू होगा। वहीं, 9 मई को इस पैकेज की शुरुआत गुजरात के राजकोट से होगी। ट्रैवलिंग मोड ट्रेन का रहेगा, जिसमें मानसखंड एक्सप्रेस भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन में थर्ड एसी की टिकट होगी, लेकिन किसी भी यात्री को अपर बर्थ नहीं मिलेगी।
11 दिन में कहां-कहां घूम सकेंगे आप?देवभूमि उत्तराखंड घूमने वाले इस स्पेशल पैकेज में आप टनकपूर की पूर्णागिरी और शारदा घाट, लोहाघाट का बालेश्वर, चाय बागान और मायावती आश्रम, हाट कलिका मंदिर, जागेश्वर धाम, पटेल भुवनेश्वर, गोलू देवता, नंदा देवी, कैंची धाम (Kainchi Dham) में नीम करोली मंदिर, केशर देवी, कतरमाल सूर्य मंदिर (Katarmal Sun Temple), ननकमाता गुरुद्वारा, नैनीताल की नैना देवी (Nainital Travel Plan) के दर्शन होंगे। इस पैकेज में कुल सीटों की संख्या 500 है।
IRCTC के इस स्पेशल ट्रेन टूर पैकेज में शामिल है ब्रेकफास्ट, लंच और डिनरआईआरसीटीसी के इस स्पेशल ट्रेन टूर पैकेज में आप देवभूमि उत्तराखंड की कई सारी जगहें तो घूम ही पाएंगे, इसी के साथ इस पैकेज में आप 1 रात नैनीताल, 1 रात टनकपूर, 1 रात अलमोरा, 1 रात चौकोरी और 2 रात भीमताल में नॉन एसी वाले कमरे में रुकेंगे। इसके अलावा आपको इस पैकेज में नॉन एसी वाली गाड़ी से घुमाया जाएगा। अगर आप डिलक्स पैकेज लेते हैं तो एसी वाली गाड़ी में घुमाया जाएगा। मील प्लान की बात करें तो आपको इस पैकेज में होटल में ब्रेकफास्ट और डिनर मिलेगा। वहीं, लंच की व्यवस्था रास्ते में ही है।
IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया कितना है?बात अगर इस स्पेशल ट्रेन टूर पैकेज के प्राइस (Travel Tour Package Price) की करें तो सिंगल बुक करने पर आपको 28,020 रुपए खर्च करने होंगे। अगर आप स्टैंडर्ड की जगह डिलक्स पैकेज बुक करते हैं तो आपको सिंगल बुकिंग के लिए 35,340 रुपए देने होंगे। इसके अलावा 5 साल से 11 साल तक के बच्चे के लिए बुकिंग करने पर आपको स्टैंडर्ड पैकेज में एक बच्चे का 28,020 रुपए और डिलक्स पैकेज में 35,340 रुपए खर्च करने होंगे। अगर आप भी इस ट्रेन टूर पैकेज को बुक करने की सोच रहे हैं तो आप इसे आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर खुद बुक कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें
Airfares Hikes: नए साल पर विदेश घूमने का बना रहे हो प्लान? हवाई किराए में बढ़ोतरी से टूट सकता है सपना
Within 100 kms Mathura: मथुरा के आस-पास घूमने की ये है बेस्ट जगह, फटाफट बना लें ट्रिप का प्लान
Within 100 kms Varanasi: वाराणसी के पास छिपी है स्वर्ग सी सुंदर जगह, कम टाइम में करो एक्सप्लोर
क्रूज में करें सफर, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक यात्रा के लिहाज से महत्वपूर्ण; इतना होता है किराया
IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी लाया सस्ता Himachal Tour पैकेज, किराया जानकर बुक कर लो टिकट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited