IRCTC Uttarakhand Package: मई में बीवी-बच्चों के साथ बनाएं देवभूमि घूमने का प्लान, 11 दिन के पैकेज में घूमें नंदा देवी, कैंची धाम, नैनीताल, टनकपुर और लोहाघाट

IRCTC Uttarakhand Package: आईआरसीटीसी ने हाल ही में उत्तराखंड घूमने के लिए एक शानदार पैकेज लॉन्च किया है। इस स्पेशल 'मानसखंड टूर पैकेज' में आप नैनीताल, कैंची धाम समेत देवभूमि की कई सारी जगहें घूम पाएंगे। ये पैकेज 11 दिन और 10 रातों का है।

irctc uttarakhand special manaskhand express bharat gaurav tourist train tour package

IRCTC Uttarakhand Package: देवभूमि उत्तराखंड (Uttarakhand Travel Plan) घूमने के लिए लोगों को फेवरेट जगहों में से एक है। यहां लोग घूमने से लेकर हनीमून मनाने तक के लिए आते हैं। इस जगह की सबसे खास बात ये है कि आप साल के किसी भी महीने में यहां घूमने के लिए आ सकते हैं। उत्तराखंड का सुहाना मौसम लोगों को अपनी तरफ खींचता है और फिर आप बार-बार यहां घूमने को मजबूत हो जाते हैं। वैसे तो यहां आपको घूमने के लिए कई सारे ऑप्शंस मिलेंगे, लेकिन आईआरसीटीसी (IRCTC Tour Package) खास आपके लिए एक स्पेशल पैकेज लेकर आया है। अगर आप अप्रैल और मई के महीने में अपने बीवी-बच्चों के साथ उत्तराखंड घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो ये खबर आपके बड़े काम की हो सकती है। दरअसल आईआरसीटीसी ने को एक स्पेशल ट्रेन टूर पैकेज निकाला है, जिसकी मदद से आप देवभूमि में कैंची धाम (Kainchi Dham Travel Plan) से लेकर नंदा देवी और नैनीताल की नैना देवी तक से दर्शन कर सकते हैं।

आईआरसीटीसी के इस स्पेशल ट्रेन टूर पैकेज का नाम MANASKHAND EXPRESS- BHARAT GAURAV TOURIST TRAIN (WZUBG01B) है। ये स्पेशल ट्रेन टूर पैकेज 10 रात और 11 दिन का है। ये पैकेज 22 अप्रैल और 25 अप्रैल को पूणे से शुरू होगा। वहीं, 9 मई को इस पैकेज की शुरुआत गुजरात के राजकोट से होगी। ट्रैवलिंग मोड ट्रेन का रहेगा, जिसमें मानसखंड एक्सप्रेस भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन में थर्ड एसी की टिकट होगी, लेकिन किसी भी यात्री को अपर बर्थ नहीं मिलेगी।

End Of Feed