दिसंबर की सर्दी में परिवार को कराएं झील और जंगल की एक साथ सैर, IRCTC लाया उत्तराखंड घूमने का सस्ता प्लान

यदि आप इस सर्दी के मौसम में अपने परिवार के साथ कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो आपको बता दें कि IRCTC आपके लिए एक सुनहरा मौका लेकर आया है। जी हां आप अपने परिवार के साथ उत्तराखंड की वादियों और झीलों का मजा ले सकते हैं। आइए जानते हैं इसके लिए IRCTC का कौन सा है प्लान?

IRCTC Tour Package

सर्दियों का मौसम हो और उत्तराखंड की वादियों का हसीन सफर तो घूमने मिजाज अपने आप बन जाता है। यदि आप सर्दियों में पहाड़ों में घूमने का शौक रखते हैं तो आपके लिए IRCTC आपके लिए लेकर आया है एक बेहद किफायती पैकेज। जिसमें आप अपने परिवार के साथ उत्तराखंड के दो फेमस टूरिस्ट स्पॉट नैनीताल और जिम कॉर्बेट को एक साथ विजिट कर पाएंगे। प्रकृति को बेहद करीब से देखने वालों के लिए यह टूर प्लान बेहद काम का साबित हो सकता है। तो आइए जानते हैं क्या है ये टूर पैकेज और कब किया जा सकता है प्लान?

कहां से शुरू होगा सफर?

उत्तराखंड के फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन नैनीताल और जिम कॉर्बेट को देखने के लिए रोजाना बहुत बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। यदि आप मध्य प्रदेश में रहने वाले हैं, तो IRCTC आपके लिए उत्तराखंड का ये सफर भोपाल से शुरू करने जा रहे हैं। आप अपनी यात्रा का प्लान 8 दिसंबर से बना सकते हैं।

कहां-कहां का होगा सफर

IRCTC उत्तराखंड टूर पैकेज के अंदर आपको वाघ के लिए फेमस नेशनल पार्क जिम कॉर्बेट के साथ-साथ झीलों का शहर नैनीताल घूमने का मौका दिया जा रहा है। इस ट्रैवल प्लान से आप जिम कॉर्बेट में बंगाल टाइगर और अंग्रेजों का बसाया हिल स्टेशन नैनीताल देख पाएंगे। इसके साथ ही आप उत्तराखंड का एक बेहद चर्चित मंदिर नैना देवी भी देख सकते हैं।

End Of Feed