IRCTC Vaishno Devi Package: आईआरसीटीसी ने वैष्णो देवी के लिए निकाला वीकेंड स्पेशल पैकेज, देख पाएंगे दुनिया का सबसा ऊंचा रेल ब्रिज

IRCTC Vaishno Devi Package: माता वैष्णो देवी मंदिर को लेकर आईआरसीटीसी ने वीकेंड स्पेशल पैकेज निकाला है। इस पैकेज में आप माता के दर्शन कर फ्रांस में बने एफिल टावर से भी ऊंचे चिनाब रेल ब्रिज को भी देख पाएंगे। 3 रात और 4 दिन के इस पैकेज में ट्रेन में थर्ड एसी का टिकट भी मिलेगा।

IRCTC Vaishno Devi Package: आईआरसीटीसी ने वैष्णो देवी के लिए निकाला वीकेंड स्पेशल पैकेज।

Vaishno Devi IRCTC Package: देश में धार्मिक यात्रा के लिए लोग बड़ी संख्या में जम्मू स्थित माता वैष्णो देवी के मंदिर जाते हैं। हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां माता के दर्शनों के लिए पहुंचते हैं। मंदिर समुद्र तल से करीब 5,200 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और कटरा से यहां की दूरी करीब 12 किलोमीटर है। ट्रैवल एंड टूर कंपनियां भी साल के सभी महीने में यहां के लिए पैकेज लाती रहती है। आईआरसीटीसी भी वैष्णो देवी को लेकर कई सारे पैकेज हर महीने अलग-अलग शहरों से लॉन्च करती है। खासतौर से दिल्ली से वैष्णो देवी के कई सारे पैकेज हैं।
End Of Feed