IRCTC Vaishno Devi Package: 7000 से भी कम रूपये में दिल्लीवाले कर सकेंगे माता वैष्णो देवी के दर्शन, आईआरसीटीसी के पास है ये पॉकेट फ्रेंडली का टूर पैकेज

IRCTC Vaishno Devi Tour Package: जनवरी में माता वैष्णो देवी के दर्शन करने हैं तो अब आपको बजट के बारे में सोचने की जरूरत नहीं है। आईआरसीटीसी के पास वैष्णो देवी जाने के लिए एक गजब का टूर पैकेज है। इस पैकेज में आप 4 दिनों की ट्रिप पर होंगे और परिवार संग एंजॉय भी कर पाएंगे।

IRCTC VAISHNO DEVI TRAVEL TRAIN TOUR PACKAGE DETAILS IN HINDI

IRCTC VAISHNO DEVI TRAVEL TRAIN TOUR PACKAGE DETAILS IN HINDI

IRCTC Vaishno Devi Tour Package: नए साल में माता वैष्णो देवी के दरबार में जाने की इच्छा अब पूरी होने वाली है। इसके लिए आईआरसीटीसी ने पूरा इंतजाम कर लिया है। IRCTC काफी कम बजट में एक टूर पैकेज लेकर आया है, जिसमें आप परिवार के साथ माता वैष्णो देवी के दर्शन कर सकेंगे। अगली ट्रिप 12 जनवरी यानी रविवार को है। आपको अगर इस मौके का फायदा उठाना है तो आप यहां से पूरी डिटेल जान सकते हैं।

क्या है पैकेज का नाम

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम MATA VAISHNODEVI EX DELHI (WEEKDAY) (NDR01) है। ये एक ट्रेन टूर पैकेज है, जो रोज (वीक डेज) पर चलती है। ट्रैवल की शुरुआत दिल्ली से होगी और आपको 3AC से पूरी सुविधा के साथ यात्रा करवाया जाएगा।

कितने दिन का है पैकेज

ये पैकेज पूरे 4 दिनों का है, जिसमें आप नई दिल्ली से जम्मू फिर कटरा फिर बाणगंगा होते हुए जाना है। वापसी भी इसी रूट से होगी। इसी के साथ कटरा के होटल में एक रात का स्टे भी फ्री है, क्योंकि बाकि के दो रात तो आपके ट्रेन में गुजरने वाले हैं।

कितना है टिकट का पैसा

अगर आपको टिकट बुक करने वाले हैं तो आपको प्राइस भी पता होनी चाहिए। सिंगल यानी एक लोग की बुकिंग के लिए 10395 रूपये देने होंगे, वहीं डबल बुकिंग का चार्ज 7855 रूपये प्रति व्यक्ति है। तीन लोगों की बुकिंग के लिए 6795 रूपये देने होंगे और अगर आपके पास 11 साल तक का बच्चा है और आपको बेड लेना है तो 6160 रूपये देने पड़ेंगे। वहीं, अगर बच्चे के लिए बेड नहीं लेना है तो 5145 रूपये ही लगेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Srishti author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited