IRCTC Vaishno Devi Package: 7000 से भी कम रूपये में दिल्लीवाले कर सकेंगे माता वैष्णो देवी के दर्शन, आईआरसीटीसी के पास है ये पॉकेट फ्रेंडली का टूर पैकेज

IRCTC Vaishno Devi Tour Package: जनवरी में माता वैष्णो देवी के दर्शन करने हैं तो अब आपको बजट के बारे में सोचने की जरूरत नहीं है। आईआरसीटीसी के पास वैष्णो देवी जाने के लिए एक गजब का टूर पैकेज है। इस पैकेज में आप 4 दिनों की ट्रिप पर होंगे और परिवार संग एंजॉय भी कर पाएंगे।

IRCTC VAISHNO DEVI TRAVEL TRAIN TOUR PACKAGE DETAILS IN HINDI

IRCTC Vaishno Devi Tour Package: नए साल में माता वैष्णो देवी के दरबार में जाने की इच्छा अब पूरी होने वाली है। इसके लिए आईआरसीटीसी ने पूरा इंतजाम कर लिया है। IRCTC काफी कम बजट में एक टूर पैकेज लेकर आया है, जिसमें आप परिवार के साथ माता वैष्णो देवी के दर्शन कर सकेंगे। अगली ट्रिप 12 जनवरी यानी रविवार को है। आपको अगर इस मौके का फायदा उठाना है तो आप यहां से पूरी डिटेल जान सकते हैं।

क्या है पैकेज का नाम

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम MATA VAISHNODEVI EX DELHI (WEEKDAY) (NDR01) है। ये एक ट्रेन टूर पैकेज है, जो रोज (वीक डेज) पर चलती है। ट्रैवल की शुरुआत दिल्ली से होगी और आपको 3AC से पूरी सुविधा के साथ यात्रा करवाया जाएगा।

कितने दिन का है पैकेज

ये पैकेज पूरे 4 दिनों का है, जिसमें आप नई दिल्ली से जम्मू फिर कटरा फिर बाणगंगा होते हुए जाना है। वापसी भी इसी रूट से होगी। इसी के साथ कटरा के होटल में एक रात का स्टे भी फ्री है, क्योंकि बाकि के दो रात तो आपके ट्रेन में गुजरने वाले हैं।

End Of Feed