Vaishno Devi tour Package: चलो बुलावा आया है... IRCTC के साथ करें मां वैष्णो के दर्शन, सस्ते में मिल रहीं शानदार सुविधाएं
IRCTC Tour Package 2024: माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए यदि आप कोई नए प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो आपको बता दें कि IRCTC आपके लिए एक स्पेशल टूर पैक लेकर आया है। जिसमें आप महज 4 दिन में माता के दिव्य दर्शन कर सकते हैं। इस पैकेज से यात्रा करने पर आपकी यात्रा काफी सस्ते में निपट जाएगी। आइए डालते हैं इस टूर पैकेज में मिलने वाली तमाम सुविधाओं पर एक नजर..
IRCTC Vaishno Devi Tour Package
यदि आप मां वैष्णो देवी के दर्शन करने की योजना बना रहे हैं, तो आई.आर.सी.टी.सी. आपके लिए एक शानदार और किफायती टूर पैकेज लेकर आया है। माता वैष्णो देवी मंदिर को भारत के प्रमुख तीर्थ स्थलों में माना जाता है। जहां हर साल लाखों की संख्या में माता के भक्त मां वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। जम्मू क्षेत्र के कटरा नगर के समीप माता वैष्णो देवी का यह लोकप्रिय मंदिर पहाड़ियों पर स्थित है। इस पहाड़ को त्रिकूट पर्वत के नाम से जाना जाता है। वैष्णो देवी मंदिर माता के तीन स्वयंभू स्वरूप विराजमान हैं। जिसमें माता काली, माता सरस्वती और माता लक्ष्मी के स्वरूप के दर्शन होते हैं। इन तीनों देवियों को ही सम्मिलित रूप से वैष्णो देवी के नाम से जाना जाता है। यदि आप वैष्णों देवी के दर्शन की योजना बना रहे हैं, तो आपको IRCTC का ये स्पेशल पैकेज देखना चाहिए। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...
क्या है पूरा पैकेज?
IRCTC द्वारा माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए बनाए गए इस स्पेशल टूर पैकेज का नाम
MATA VAISHNODEVI EX DELHI (WEEKDAY) रखा गया है। इस टूर पैक का कोड (NDR01) रखा गया है। जिसमें आपको दिल्ली से ले जाकर वैष्णो देवी के दर्शन का प्लान शामिल है। आपका ये स्पेशल टूर 3रात और 4 दिन का रहेगा।
कब होगी यात्रा?
माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए प्लान किए गए इस टूर पैकेज में आपकी यात्रा ट्रेन के माध्यम से कराई जाएगी। इसके अलावा कटरा स्टेशन के बाद बाकी का सफर करने के लिए कैब की सुविधा भी पैकेज में शामिल रहेगी। इस टूर पैकेज की शुरुआत आगामी 24 नवंबर 2024 को दिल्ली से हो रही है।
पैकेज में क्या-क्या शामिल?
माता वैष्णो देवी की यात्रा के लिए तैयार किए गए इस स्पेशल टूर पैकेज में आपको 3 क्लास एसी द्वारा सफर कराया जाएगा। जिसमें आपको होटल में रुकना और खाना-पीना तक शामिल हैं।
कितना होगा किराया?
इस किफायती टूर पैकेज में वहीं बात अगर बात करें किराये की तो अकेले सफर करने पर आपको 10,395 रुपये किराये के रूप में देने होंगे। वही यदि आप दो लोगों के साथ यात्रा कर रहे हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 7,855 रुपये किराया देना है। यदि आप तीन लोगों के साथ यात्रा कर रहे हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 6,795 रुपये किराये के रूप में देने होंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर खुर्ज़ा शहर का रहने वाला हूं। हेल्थ, लाइफस्टाइल और राजनीति से जुड़े विषयों पर लिखने-पढ़ने का शौक है। Timesnowhindi.com में ...और देखें
Within 100 Kms Jaipur: घुमक्कड़ लोगों के लिए जयपुर के पास बसी है जन्नत, कम टाइम में जाओगे पहुंच
फेस्टिव सीजन में कुल इतने पैसेंजरों ने किया सफर, मुंबई एयरपोर्ट का बड़ा रिकॉर्ड
IRCTC: नए साल को बनाएं खास, सस्ते में करें मलेशिया-सिंगापुर की सैर; मिल रही है ढेर सारी सुविधाएं
भारत में इन जगहों पर लें Cherry Blossoms का आनंद, भूल जाओगे जापान और कोरिया
Travel Tips: क्या दिसंबर महीना मेघालय घूमने का सबसे अच्छा समय है?
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited