होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

IRCTC Vaishnodevi Tour Package: माता के भक्तों के लिए IRCTC लेकर आया सुनहरा मौका, दर्शन से लेकर रहने-खाने तक का पूरा है इंतजाम

माता वैष्णो के देवी के दर्शन की अभिलाषा यदि मन में है तो हम आपके लिए एक सुनहरा मौका लेकर आए हैं। जी हां IRCTC आपके लिए एक बेहद किफायती टूर पैकेज लेकर आया है, जिससे आप माता के दर्शन बेहद आरामदायक तरीके से कर पाएंगे। आइए जानते हैं क्या है ये टूर पैकेज और कब से शुरू होगा सफर?

irctc tour packageirctc tour packageirctc tour package
irctc tour package

भारत में धार्मिक यात्राएं करने का चलन प्राचीन काल से ही रहा है। जब संसाधनों के अभाव में लोग सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर अपनी यात्राएं किया करते थे। लेकिन आज बदलते समय के साथ यात्राओं का अनुभव भी काफी बदल गया है। जी हां अब धार्मिक यात्राओं के लिए कई तरह के मार्ग आपके लिए उपस्थित होते हैं। ऐसी ही धार्मिक यात्रा के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। आज हम आपको वैष्णो देवी दर्शन के लिए IRCTC के बनाएं प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते है क्या है टूर प्लान और कहां से शुरू होगा सफर?

क्या है टूर पैकेज की डिटेल?

IRCTC के बनाए इस टूर पैकेज की डिटेल की बात करें तो इस पैकेज का नाम MATA VAISHNODEVI EX DELHI है। इसके साथ ही इस टूर पैकेज का कोड NDR01 रखा गया है। इस टूर पैकेज के साथ यात्रा करने पर आपको 3 रात और 4 दिन का ट्रिप कराया जाएगा। वहीं आपकी यात्रा की शुरुआत देश की राजधानी दिल्ली से होगी।

End Of Feed