कपल्स के लिए IRCTC का तोहफा, फरवरी में गर्लफ्रेंड संग बनाएं रोमांटिक प्लान, 6 दिन के Valentine Day पैकेज पर खर्च होंगे बस इतने रुपये

IRCTC Valentine's Day Special Tour Package: इस पैकेज के जरिए कपल्स विदेश की यात्रा भी आसानी से कर सकते हैं। इससे यात्रा करने पर आपको होटल से लेकर रहने या खाने की चिंता करने की जरूरत नहीं होगी।

irctc valentine day tour package details in hindi

irctc valentine day tour package details in hindi

IRCTC Valentine's Day Special Tour Package: भारतीय रेल यात्रियों की सुविधाजनक यात्रा के लिए कई तरह के पैकेज लेकर आता है। इसमें आपके रहने और खाने से लेकर घूमने की जिम्मेदारी IRCTC की होती है। ऐसे में अगर आप भी फरवरी के महीने में किसी बढ़िया सी जगह पर अपनी लेडी लव के साथ वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) सेलिब्रेट करने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। कपल्स इन पैकेज को खरीदकर आसानी से घूम सकते हैं। वो देश से लेकर विदेश तक की यात्रा इस पैकेज के जरिए आसानी से कर सकते हैं। विदेश यात्रा के दौरान यात्रियों को एक ट्रैवल गाइड भी प्रोवाइड करवाया जाता है।

1) VALENTINE SPECIAL- THAILAND Ex Lucknow PACKAGEअगर आप लखनऊ में रहते हैं, तो आपके लिए भारतीय रेल खास विदेश टूर पैकेज लेकर आया है। पैकेज का नाम VALENTINE SPECIAL- THAILAND Ex Lucknow है। इसके लिए जरिए आप 11 फरवरी 2024 से 16 फरवरी 2024 तक यात्रा कर पाएंगे। ये पैकेज 6 दिन और 5 रात का है। इसमें आपको पटाया और बैंकॉक घूमने का मौका मिलेगा। इस पैकेज में यात्रियों के ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की पूरी व्यवस्था भी है। इसके अलावा यात्रा फ्लाइट के जरिए पूरी होगी। यह पैकेज लेने पर होटल बुकिंग, घूमने के लिए बस की सुविधा और फ्लाइट टिकट की व्यवस्था भारतीय रेल करती है।

बात करें इस पैकेज के प्राइस की तो अगर आप अकेले यात्रा कर रहे हैं, तो इसके लिए आपको 69100 रुपये देने होंगे। वहीं, दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति 59500 रुपये लगते हैं और तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 59200 रुपये है। अगर आप भी इस एयर टूर पैकेज को बुक करने की सोच रहे हैं तो आप इसे आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर खुद बुक कर सकते हैं।

2) VALENTINE IN GOA PACKAGEइसी के साथ एक IRCTC ने एक दूसरा पैकेज भी लॉन्च किया है। भारतीय रेल के इस पैकेज के जरिए आप कम बजट में गोवा यात्रा कर सकते हैं। वैलेंटाइन डे पर पार्टनर के साथ गोवा घूमने से अच्छी जगह और कौन सी हो सकती है। इस ट्रैवल पैकेज का नाम VALENTINE IN GOA है। ये पैकेज 5 दिन और 4 रात के लिए है। इस पैकेज की शुरुआत गुवाहाटी से हो रही है। 12 फरवरी को इस यात्रा की शुरुआत होगी। इस पैकेज को खरीदने वाले यात्रियों के लिए होटल पैराडाइस विलेज बीच रिजॉर्ट बुक कराया गया है।

बात करें VALENTINE IN GOA पैकेज के प्राइस की तो एक साथ दो लोगों के यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति 31210 रुपये फीस है। इसमें फ्लाइट टिकट, रहना-खाना और बस से घूमने की व्यवस्था शामिल है। बता दें कि इस पूरे में ट्रैवल इंश्योरेंस भी मिलेगा। इस टूर पैकेज की प्राइस में जीएसटी भी शामिल है। अगर आप भी इस एयर टूर पैकेज को बुक करने की सोच रहे हैं तो आप इसे आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर खुद बुक कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Srishti author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited