IRCTC Valentine's Package: वैलेंटाइन डे पर अपने प्यार से साथ घूमें भगवान का देश, आईआरसीटीसी के पैकेज की इतनी है कीमत
IRCTC Valentine's Package: आईआरसीटीसी के इस एयर टूर पैकेज में आप कुमारकोम, अलेप्पी, थेक्कडी, मुन्नार कोचिन घूम पाएंगे। इस टूर पैकेज में कुल सीटों की संख्या 30 है। साथ ही इस पैकेज में आप डीलक्स होटल में रुकेंगे।



IRCTC Valentine's Package: वैलेंटाइन डे पर आईआरसीटीसी के इस पैकेज से घूमें केरल।
IRCTC Valentine's Package: केरल (Kerala) की गिनती भारत के सुंदर राज्यों में होता है। इसके अलावा केरल को भगवान का अपना देश भी कहा जाता है। वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) में अब महज महीनेभर से भी कम का समय बचा है। अगर आप अपने प्यार के साथ वैलेंटाइन वीक (Valentine's Week) पर कहीं घूमने (Travel) का प्लान बना रहे हैं और सोच नहीं पा रहे हैं कि कहां जाएं, तो ये खबर आपके बड़े काम की हो सकती है। दरअसल आईआरसीटीसी (IRCTC) ने केरल को लेकर एक एयर टूर पैकेज (IRCTC Air Tour Package) निकाला है, जिसमें आप केरल की सुंदर-सुंदर जगह घूम (Kerala Best Tourist Places) पाएंगे।
आईआरसीटीसी के इस एयर टूर पैकेज का नाम ENCHANTING KERALA EX AHMEDABAD (WAA015) है। ये एयर टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन का है। ये पैकेज अगले महीने की 12 तारीख, यानी 12 फरवरी क अहमदाबाद से शुरू होगा। ट्रैवलिंग मोड फ्लाइट का रहेगा, जिसमें आप अहमदाबाद से कोच्चि आना-जाना इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट से होगा।
आईआरसीटीसी के इस एयर टूर पैकेज में शामिल है ब्रेकफास्ट और डिनर
इस एयर टूर पैकेज में आप कुमारकोम, अलेप्पी, थेक्कडी, मुन्नार कोचिन घूम पाएंगे। इस टूर पैकेज में कुल सीटों की संख्या 30 है। इस पैकेज में आप डीलक्स होटल में रुकेंगे। पूरे पैकेज में आप हिल एरिया के अलावा बाकी सभी जगहों पर गाड़ी में एसी चलेगा। मील प्लान की बात करें तो आपको इस पैकेज में ब्रेकफास्ट और डिनर मिलेगा, वहीं हाउसबोट में ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर मिलेगा। टूर गाइड भी इस टूर पैकेज में मिलेगा। साथ ही इस टूर पैकेज में आपको ट्रैवल इंश्योरेंस भी मिलेगा।
बात अगर इस एयर टूर पैकेज के प्राइस की करें तो सिंगल बुक करने पर आपको 55,000 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं डबल शेयरिंग में 40,300 रुपए और ट्रिपल शेयरिंग में 37,100 रुपए खर्च होंगे। इसके अलावा 5 साल से 11 साल तक के बच्चे के लिए बेड लेने पर 30,800 रुपए और 5 साल से 11 साल तक के बच्चे के लिए बेड नहीं लेने पर 27,800 रुपए खर्च करने होंगे। अगर आप भी इस एयर टूर पैकेज को बुक करने की सोच रहे हैं तो आप इसे आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर खुद बुक कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें
सिक्किम घूमने का बना रहे हैं प्लान? देनी पड़ेगी ₹50 की एंट्री फीस, ये है वजह
43 देशों पर ट्रैवल बैन लगाने पर विचार कर रहा है अमेरिका, जानें क्या भारत भी है इस लिस्ट में शामिल
Tiger Reserves जहां टाइगर ही हो चुके हैं गायब, कभी हुआ करता था बाघों का घर
IRCTC Tour Package: महाराष्ट्र के प्रमुख पर्यटन स्थल की करें सैर, 4 दिन का है टूर पैकेज, इतना होगा खर्चा
Road Trips के लिए बेस्ट हैं ये 3 जगहें, दिल्ली-एनसीआर से कर सकते हैं यात्रा का प्लान
NSA डोभाल से मिलीं अमेरिकी DNI गैबार्ड, आपसी हित से जुड़े कई मुद्दों पर हुई व्यापक चर्चा
ओडिशा का बौध शहर लगातार दूसरे दिन रहा देश का सबसे गर्म स्थान, कई जगह लू जैसे हालात
Bhalchandra Sankashti Chaturthi 2025: भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी कब है, जान लें इसकी पूजा विधि और शुभ मुहूर्त
Weekly Rashifal 17 March To 23 March 2025: ये सप्ताह मेष समेत इन 4 राशि वालों के लिए रहेगा शुभ, करियर में मिलेगी सुनहरी सफलता
17 March 2025 Rashifal: मेष से मीन तक सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, जानने के लिए पढ़ें अपना दैनिक राशिफल यहां
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited