IRCTC के विस्टाडोम कोच में परिवार संग घूम आएं Assam की खूबसूरत वादियां, देखें कम खर्च में कैसे कर सकते हैं नॉर्थ ईस्ट की बढ़िया लग्जरी ट्रिप

IRCTC Hills of Assam Vistadome Package: परिवार या फ्रेंड्स के साथ भारत में ही किसी शानदार लग्जरी वाले सफर पर जाने का मन है, तो नॉर्थ ईस्ट का चक्कर लगाना बेहतरीन हो सकता है। कम खर्च में असम की घाटियों में लग्जरी से भरपूर समय बिताना है, तो आईआरसीटीसी का असम, हाफलोंग, उमरांगसो विस्टाडोम टूर पैकेज झटपट बुक कर लें। देखें ट्रिप की कीमत, तारीख और अन्य जानकारी

Irctc, IRCTC rail tour package, Irctc enchanting hills of assam, vistadome tour package

Irctc vistadome rail tour package to enchanting hills of assam

IRCTC Enchanting Hills of Assam Vistadome Package: आने वाली छुट्टियों में लग्जरी वाला ट्रैवल करने का मन है, तो आईआरसीटीसी (IRCTC) के विस्टाडोम कोच (Vistadome Coach) की बुकिंग एकदम बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। वहीं प्रकृति के अक्स में अपने परिवार का हाथ थामे किसी शांत जगह की सैर करने का मजा ही कुछ और है। इसलिए अगर आप भी परिवार संग किसी शांत, सौम्य और शुद्ध वातावरण वाली जगह पर विजिट करना चाहते हैं, तो नॉर्थ ईस्ट (North East) आपको बेशक कभी निराश नहीं करेगा। किफायती कीमत में नॉर्थ ईस्ट के सैर सपाटे का आनंद लेने की ख्वाहिश है, तो भारतीय रेलवे का हिल्स ऑफ असम टूर पैकेज आपके बड़े काम का हो सकता है।

3 दिन और 2 रातों वाले इस छोटे से लग्जरी वीकेंड गेट अवे के तहत आपको आईआरसीटीसी के खास विस्टाडोम कोच में ट्रेवल करने का सुनहरा मौका मिलेगा। इस पैकेज के साथ आप असम की खूबसूरती को करीब से देख मंत्रमुग्ध हो सकते हैं। आईआरसीटीसी के एंचांटिंग हिल्स ऑफ असम विस्टाडोम टूर पैकेज के तहत आपको कम खर्च में लग्जरी ट्रेवलिंग करने का मौका मिलेगा, इस पैकेज के तहत आप असम, हाफलोंग, उमरांगसो और उसके आस पास के हिल स्टेशंस की सैर कर सकते हैं। जहां आपको नदी, पहाड़, झरने, प्रकृति और हरियाली का ऐसा मनमोहक रूप देखने को मिलेगा, जैसा कहीं और कभी न देखा हो। तो फिर इंतजार किस बात का है, आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर झट से इस होलिडे रेल टूर पैकेज की बुकिंग कर लें। यहां देखें टूर का प्लान और टूर से जुड़ी अन्य सभी जरूरी जानकारियां।

एंचांटिंग हिल्स ऑफ असम विस्टाडोम टूर पैकेज Start Date

IRCTC ट्रेवल प्रेमी यात्रियों के लिए लेकर आया है खास विस्टाडोम कोच में सफर करने का सुनहरा मौका, जिसके तहत आपको असम की वादियों में परिवार और दोस्तों के साथ लग्जरी से भरा यादगार सफर करने का अवसर मिलेगा। 3 दिन और 2 रातों वाले इस सफर की शुरुआत गुवाहाटी से 8 अप्रैल 2023 को होगी । EGR002 पैकेज कोड वाले इस आईआरसीटीसी स्पेशल होलिडे रेल टूर पैकेज में आप मात्र 17200 रुपयो में लग्जरी ट्रिप मार सकते हैं। भारतीय रेलवे की खास 44 सीटों वाले विस्टाडोम कोच में यात्रीगण असम की पहाड़ी, हरियाली, नदी, वन्यजीव और प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठा पाएंगे।

लग्जरी और रोमांच से भरी इस ट्रिप की शुरुआत गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से होगी। जहां पर यात्रियों को ट्रेन नंबर 15888 वाली GHY-BPB विस्टाडोम टूरिस्ट ट्रेन में चढ़कर अपनी ट्रिप का आगाज करना होगा। बता दें कि आईआरसीटीसी विस्टाडोम रेल टूर पैकेज के तहत यात्रियों की बुकिंगएक्जिक्यूटिव क्लास में करवाई जाएगी। जिसके साथ पैकेज में रहने और खाने की उत्तम व्यवस्था भी शामिल होगी।

एंचांटिंग हिल्स ऑफ असम विस्टाडोम टूर पैकेज Route And Destination8 अप्रैल को टूर की शुरुआत गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से होकर हाफलोंग पहुंचेगी जहां से आपका असल सफर शुरु होगा। एंचांटिंग हिल्स ऑफ असम विस्टाडोम टूर पैकेज के तहत आपको असम, हाफलोग, उमरांगसो, पानीमुर जैसी जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा। 3 दिन के इस सफर में आपको अब्राहम व्यू पॉइंट, बरिहल हिल रेंज, मुआलपोंग, पानीमुर वाटरफॉल्स, उमरांगसो झील, डैम समेत अन्य खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर सफर करने का मौका मिलेगा।

एंचांटिंग हिल्स ऑफ असम विस्टाडोम टूर पैकेज Ticket Price and Booking Details

टूर पैकेजकीमत (प्रति यात्री)
सिंगल बुक करने पर42,895 रुपए
डबल शेयरिंग पर23,140 रुपए
ट्रिपल शेयरिंग पर17,200 रुपए
चार लोगों की शेयरिंग पर13,820 रुपए
पांच लोगों की शेयरिंग पर12,250 रुपए
5 साल से 11 साल के बच्चे के लिए बेड लेने पररुपए

अगर आपके साथ बच्चा है जिसके लिए बेड नहीं लेना है, तो ऐसी स्थिति में आप टूर पैकेज वालों से संपर्क कर सकते हैं। पैकेज के तहत आपको आने के लिए आपको विस्टाडोम के एक्जिक्यूटिव क्लास की टिकट मिलेगी। और वापसी के लिए ट्रेन के 3 एसी कोच में कन्फर्म टिकट।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अवनी बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited