IRCTC के विस्टाडोम कोच में परिवार संग करें शानदार सफर, बस इतने से खर्च में होगी पश्चिम बंगाल की लग्जरी वाली ट्रिप

Irctc Vistadome Rail Tour Package: आने वाली छुट्टियों में परिवार संग घूमने का लग्जरी प्लान बना रहे हैं, तो भारतीय रेलवे का विस्टाडोम कोच आपके लिए बेहतरीन हो सकता है। आईआरसीटीसी के विस्टाडोम रेल टूर पैकेज में करें पश्चिम बंगाल के जंगलों की सैर, यहां देखें खर्च और अन्य जानकारी

IRCTC Vistadome Rail Tour Package

IRCTC Vistadome Rail Tour Package

Irctc Vistadome Rail Tour Package: परिवार के साथ कोई लग्जरी वाली ट्रिप करने की इच्छा है, तो IRCTC आपके लिए खास विस्टाडोम कोच (Vistadome Coach) से ट्रेवल करने का बेहतरीन मौका लेकर आया है। भारतीय रेलवे अक्सर यात्रियों के लिए बहुत ही किफायती दामों में देश दुनिया की शानदार टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स पर घूमने का अवसर लाता रहता है। अगर आप भी परिवार के साथ कहीं घूमने फिरने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके बहुत काम की हो सकती हैं। हिमालय, नदी, पहाड़, हरियाली और वन्यजीवन को करीब से देखने की ख्वाहिश रखने वाले यात्रियों के लिए आईआरसीटीसी विस्टाडोम रेल टूर पैकेज बढ़िया विकल्प हो सकता है।

आईआरसीटीसी के इस खास लग्जरी पैकेज में आपको पश्चिम बंगाल की कुछ बहुत ही चुनिंदा जगहों की सैर और वन्यजीवन तथा प्रकृति का आनंद लेने का मौका दिया जाएगा। आईआरसीटीसी विस्टाडोम रेल टूर पैकेज के तहत 2 दिन और 1 रात के सफर की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। 24 मार्च 2023 को शुरु होने वाले इस सफर में यात्रियों को पश्चिम बंगाल के जालोंग बिंदू, मुर्ति नदी और छपरामरी वाइल्डलाइफ फॉरेस्ट की सैर का मौका प्रदान किया जाएगा। देखें टूर की कीमत और उससे संबंधित अन्य जरूरी जानकारियां

यात्रा का प्लान2 दिन और 1 रात वाले इस सफर की शुरुआत इसी महीने की 24 तारीख से होने जा रही है। भारतीय रेलवे की खास 44 सीटों वाले विस्टाडोम कोच में यात्रीगण सफर का आनंद ले पाएंगे। मात्र 8580 रुपये की कीमत में आपको हिमालय की पहाड़ी, हरियाली, नदी, वन्यजीव और प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठाने को मिलेगा।

लग्जरी और रोमांच से भरी इस ट्रिप की शुरुआत न्यू जलपाईगुड़ी (New Jalpaiguri) रेलवे स्टेशन से होगी। जहां पर यात्रियों को ट्रेन नंबर 15777 में चढ़कर अपनी ट्रिप का आगाज करना होगा। बता दें कि आईआरसीटीसी विस्टाडोम रेल टूर पैकेज के तहत यात्रियों की बुकिंग 1A क्लास में करवाई जाएगी। जिसके साथ पैकेज में रहने और खाने की उत्तम व्यवस्था भी शामिल होगी।

ये सुविधा मिलेगी
  • टूर पैकेज के पैसों में आपको ट्रेन की आने जाने की टिकट मिलेगी। हालांकि यात्री अपनी पसंद की बर्थ का चुनाव नहीं कर सकते हैं।
  • 2 दिन 1 रात वाले इस सफर के लिए आपको रात में लातागुड़ी के रिजॉर्ट में व्यवस्थित रूप से ठहराया जाएगा।
  • रेल टूर पैकेज में ब्रेकफास्ट और डिनर शामिल होगा।
  • आपको आस पास की जगहे घूमने-फिरने और एक्सप्लोर करने के लिए गाड़ी की सुविधा भी पैकेज के साथ ही मिलेगी।
  • ट्रेवल इंश्योरेंस मिलेगा।

ये सुविधा नहीं होगी
  • पैकेज के तहत आपको सिर्फ नाश्ते और रात के खाने की सुविधा ही मिलेगी। दिन के खाने का इंतजाम यात्रियों को खुद करना होगा।
  • गाइड का खर्च पैकेज में शामिल नहीं होगा।
  • किसी भी जगह की एंट्री टिकट का खर्च यात्रियों को खुद उठाना है।

कितना खर्च होगा?
टूर पैकेजकीमत (प्रति यात्री)
सिंगल बुक करने पर10140 रुपए
डबल शेयरिंग पर8780 रुपए
ट्रिपल शेयरिंग पर8580 रुपए
5 साल से 11 साल के बच्चे के लिए बेड लेने पर8180 रुपए

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अवनि बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited