IRCTC के विस्टाडोम कोच में परिवार संग करें शानदार सफर, बस इतने से खर्च में होगी पश्चिम बंगाल की लग्जरी वाली ट्रिप

Irctc Vistadome Rail Tour Package: आने वाली छुट्टियों में परिवार संग घूमने का लग्जरी प्लान बना रहे हैं, तो भारतीय रेलवे का विस्टाडोम कोच आपके लिए बेहतरीन हो सकता है। आईआरसीटीसी के विस्टाडोम रेल टूर पैकेज में करें पश्चिम बंगाल के जंगलों की सैर, यहां देखें खर्च और अन्य जानकारी

IRCTC Vistadome Rail Tour Package

Irctc Vistadome Rail Tour Package: परिवार के साथ कोई लग्जरी वाली ट्रिप करने की इच्छा है, तो IRCTC आपके लिए खास विस्टाडोम कोच (Vistadome Coach) से ट्रेवल करने का बेहतरीन मौका लेकर आया है। भारतीय रेलवे अक्सर यात्रियों के लिए बहुत ही किफायती दामों में देश दुनिया की शानदार टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स पर घूमने का अवसर लाता रहता है। अगर आप भी परिवार के साथ कहीं घूमने फिरने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके बहुत काम की हो सकती हैं। हिमालय, नदी, पहाड़, हरियाली और वन्यजीवन को करीब से देखने की ख्वाहिश रखने वाले यात्रियों के लिए आईआरसीटीसी विस्टाडोम रेल टूर पैकेज बढ़िया विकल्प हो सकता है।

आईआरसीटीसी के इस खास लग्जरी पैकेज में आपको पश्चिम बंगाल की कुछ बहुत ही चुनिंदा जगहों की सैर और वन्यजीवन तथा प्रकृति का आनंद लेने का मौका दिया जाएगा। आईआरसीटीसी विस्टाडोम रेल टूर पैकेज के तहत 2 दिन और 1 रात के सफर की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। 24 मार्च 2023 को शुरु होने वाले इस सफर में यात्रियों को पश्चिम बंगाल के जालोंग बिंदू, मुर्ति नदी और छपरामरी वाइल्डलाइफ फॉरेस्ट की सैर का मौका प्रदान किया जाएगा। देखें टूर की कीमत और उससे संबंधित अन्य जरूरी जानकारियां

यात्रा का प्लान2 दिन और 1 रात वाले इस सफर की शुरुआत इसी महीने की 24 तारीख से होने जा रही है। भारतीय रेलवे की खास 44 सीटों वाले विस्टाडोम कोच में यात्रीगण सफर का आनंद ले पाएंगे। मात्र 8580 रुपये की कीमत में आपको हिमालय की पहाड़ी, हरियाली, नदी, वन्यजीव और प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठाने को मिलेगा।

End Of Feed