IRCTC Vizag-Araku Package: क्रिसमस पर घूम आएं साउथ इंडिया की सुंदर जगहें, 2 दिन में हो जाएगी बढ़िया ट्रिप

IRCTC Vizag-Araku Package: आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में आप कार के माध्यम से वाइजैग, अराकू और उसके आस पास की बहुत प्यारी प्यारी जगहें घूम पाएंगे। ये पैकेज इस महीने की 25 तारीख यानि क्रिसमस के दिन से विशाखापटनम से शुरू होगा। देखें वाइजैग-अराकू टूर पैकेज से जुड़ी सारी जानकारी।

IRCTC, Irctc Vizag tour package, Vizag to araku tourism

Irctc vizag araku holiday tour package visakhapatnam christmas car tour package andra pradesh

IRCTC Vizag-Araku Package: घूमने फिरने के शौकीन हैं और क्रिसमस पर बढ़िया सा ट्रेवल प्लान कर रहे हैं। तो आईआरसीटीसी संग आप वाइजैग का सफर कर सकते हैं। अगर आप दो दिन की छुट्टी लेकर ट्रेवल प्लान कर रहे हैं, तो फिर तो आपके लिए ये पैकेज बड़े ही काम का हो सकता है। दरअसल आईआरसीटीसी (IRCTC) ने एक स्पेशल पैकेज (IRCTC Special Packge) निकाला है, जिसमें आप साउथ इंडिया की सुंदर-सुंदर जगह (IRCTC Car Tour Package) घूम पाएंगे। कार के माध्यम से आपका वाइजैग अराकू होलिडे पैकेज विशाखापटनम से शुरु होगा। 3 दिन और 2 रातों वाले इस पैकेज में आपको आस पास की बहुत अच्छी अच्छी जगहों की सैर करवाई जाएगी।

उपलब्ध सुविधाएं और टूर पैकेज की कीमत

ट्रैवलिंग मोड कार का रहेगा। यात्रियों को जरूरत के हिसाब से विशाखापटनम एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन से पिक अप और होटल ड्रॉप की सुविधा मिलेगी। विशाखापटनम में ही दो दिन का स्टे और घूमने फिरने के लिए बड़ी बस या कार उपलब्ध करवाई जाएगी। दो रात और तीन दिन वाले इस टूर में आपको कैलाश गिरी और रूशीकोंडा बीच, थोटलाकोंडा बुद्धिस्ट कॉम्पलैक्स, तायडा जंगल, म्यूजियम, कॉफी प्लांटेशन और आस पास की केव्स व अन्य बीच घूमाए जाएंगे।

बात अगर इस कार टूर पैकेज के प्राइस की करें तो, 1 से 3 लोगों के ग्रुप में सिंगल बुक करने पर आपको 17715 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं डबल शेयरिंग में 10100 और ट्रिपल शेयरिंग में 7980 रुपए खर्च होंगे। इसके अलावा 5 साल से 11 साल तक के बच्चे के लिए बेड लेने पर 5915 रुपए और 5 साल से 11 साल तक के बच्चे के लिए बिना बेड लेने पर 2795 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं अगर आप 4 से 6 लोग हैं तो सिंगल बुक करने पर आपको 11650 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं डबल शेयरिंग में 9010 और ट्रिपल शेयरिंग में 6945 रुपए खर्च होंगे। इसके अलावा 5 साल से 11 साल तक के बच्चे के लिए बिना बेड लेने पर 2795 रुपए खर्च करने होंगे।

अगर आप भी इस कार टूर पैकेज को बुक करने की सोच रहे हैं तो आप इसे आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर खुद आसानी से बुक कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अवनी बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited