IRCTC Tour Package: नया साल होगा बेमिसाल, वियतनाम की करें सैर, जानें बुकिंग डिटेल

IRCTC Tour Package 2025: नए साल की शुरुआत विदेश में करो। आईआरसीटीसी आपके लिए शानदार इंटरनेशनल टूर पैकेज लेकर आया है। इस टूर पैकेज के तहत वियतनाम की हसीन वादियों की सैर करवाई जाएगी। ये टूर पैकेज हर लिहाज से आपके लिए खास होने वाला है। पैकेज में मिलने वाली तमाम सुविधाओं पर डिटेल में एक नजर डालते हैं। इस पैकेज का कोड WAO020 है।

IRCTC Tour Package

IRCTC vietnam Tour package: साल 2025 का पहला महीना विदेश में घूमना लगभग हर पर्यटक का सपना होता है। भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी ने आपके लिए Winter Special Vietnam Waves Ex-Ahmedabad के नाम से नया और बेहद किफायती इंटरनेशनल टूर पैकेज लॉन्च किया है। इस टूर पैकेज के तहत आपको वियतनाम में शानदार पर्यटन स्थल घूमने का मौका मिलेगा। 7 रात और 8 दिन का ये टूर पैकेज है। 15 जनवरी 2025 को अहमदाबाद से हो ची मिन्ह के लिए उड़ान भरी जाएगी।

इस पैकेज का कोड WAO020 है। पुनर्मिलन महल, मेकांग नदी, कछुआ द्वीप, थोई सोन नहर, मंकी माउंटेन, मार्बल माउंटेन, स्टोन कार्विंग विलेज, दनांग, बाना हिल्स, गोल्डन ब्रिज की यात्रा इस टूर पैकेज में शामिल है। 4 स्टार होटल में आपके ठहरने की व्यवस्था की गई है।

पूरे दौरे के दौरान एक पेशेवर अंग्रेजी बोलने वाला टूर गाइड आपके साथ देने के लिए रहेगा। ब्रेकफास्ट से लेकर डिनर तक का खर्चा इस पैकेज में ही शामिल है। आपको अलग से खर्चा करने की कोई जरूरत नहीं है। ट्रैवल इन्श्योरेंस इस पैकेज में शामिल है।

End Of Feed