Jaipur Travel Guide: जयपुर जाने का बना रहे हैं प्लान, ये रही पूरी ट्रैवल गाइड

Jaipur Travel Guide: पिंक सिटी जयपुर में आपको संस्कृति, वास्तुकला और इतिहास का अनूठा मिश्रण देखने को मिलेगा। हम आपको जयपुर यात्रा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे जिसमें हर छोटी से छोटी चीज को डिटेल में बताया गया है। अगर आप जयपुर ट्रिप का प्लान कर रहे हैं तो इस यात्रा गाइड में हम आपको बताएंगे जयपुर में अवश्य देखने योग्य स्थान से लेकर वहां क्या किया जा सकता है।

Jaipur Travel Guide

Jaipur Travel Guide

Jaipur Travel Guide In Hindi: गुलाबी शहर के नाम से मशहूर जयपुर एक ऐसा शहर है जो संस्कृति को प्रामाणिकता और आश्चर्यजनक वास्तुकला के साथ जोड़ता है। इतिहास, कला और शानदार नजारों से भरे हुए इस शहर में प्रतिष्ठित हवा महल और राजसी आमेर पैलेस के बेहतरीन नजारे देखने को मिलते हैं। अगर आप खाने-पीने के शौकीन हैं तो यहां का स्वाद आपको दीवाना बना देगा। जयपुर में हर किसी के लिए कुछ ना कुछ है। इस शाही शहर में अवश्य देखने, अवश्य करने और अवश्य खाने के लिए ट्रैवल गाइड दी गई है।

Within 100 Kms: ऋषिकेश के पास बसा है स्वर्ग जैसा हिल स्टेशन, भट की दाल और पहाड़ी व्यंजन के लिए है फेमस

जयपुर में अवश्य देखने वाली जगहें (Must see places in Jaipur)

आमेर किला, हवा महल, सिटी पैलेस, जंतर मंतर, जल महल, नाहरगढ़ किला, जयगढ़ किला और गलता जी मंदिर जयपुर में अवश्य देखने योग्य स्थान हैं।

जयपुर में क्या खाएं (What to eat in Jaipur)

पारंपरिक शाही स्वाद के साथ-साथ जयपुर में आपको स्ट्रीट फूड का भी भरपूर मजा मिल जाएगा। दाल बाटी चूरमा, गट्टे की सब्जी, प्याज की कचौरी, केर-सांगरी की सब्जी, घेवर, मिर्ची बड़ा, मावा कचौरी, राजस्थानी थाली को फूड लवर्स एन्जॉय कर सकते हैं।

जयपुर में क्या करें (What to do in Jaipur)

जयपुर में सिर्फ देखने के लिए ही नहीं बल्कि करने के लिए भी बहुत कुछ है। नाइट बाइक टूर, हेरिटेज वॉक, आमेर किले में ऊंट की सवारी, पारंपरिक राजस्थानी नृत्य शो और स्थानीय बाजारों में आप शॉपिंग कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

प्रभात शर्मा author

नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं और म‍िजाज नए जमाने वाले रखता हूं। 6 साल से मीडिया में काम कर रहा हूं। timesnowhindi.com में मुझे घुम्‍मकड़ी का शौक...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited