Jaisalmer Desert Festival 2024: राजस्थान का फेमस जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल 22 फरवरी से होगा शुरू, कैमल रेस समेत इन चीजों के लिए है खास
Jaisalmer Desert Festival 2024: जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल को मरू महोत्सव के रूप में भी जाना जाता है। इस साल जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल 22 फरवरी से 24 फरवरी 2024 तक चलेगा।
Jaisalmer Desert Festival 2024: जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल 22 फरवरी से होगा शुरू। (PIC- Instagram)
Jaisalmer Desert Festival 2024: राजस्थान (Rajasthan) की गिनती देश के उन राज्यों में की जाती है, जहां घूमने (Travel) के कई सारे और सुंदर-सुंदर ऑप्शन मिलते हैं। साथ ही राजस्थान में कई सारे फेस्टिवल (Festivals in Rajasthan) भी आयोजित किए जाते हैं। अगर आप अगले हफ्ते राजस्थान घूमने का प्लान (Travel Plan For Rajasthan) कर रहे हैं, तो ये खबर आपके बड़े काम की हो सकती है। दरअसल अगले हफ्ते जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल (Jaisalmer Desert Festival 2024) शुरू होगा, जिसे देखने के लिए आपको जरूर जाना चाहिए। यहां आकर आप राजस्थान की रंग-बिरंगी संस्कृति को करीब से देख पाएंगे।
राजस्थान का फेमस जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल (Jaisalmer Desert Festival) को मरू महोत्सव के रूप में भी जाना जाता है। इस साल जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल 22 फरवरी से 24 फरवरी 2024 तक चलेगा। थार रेगिस्तान के सैम टीलों (जैसलमेर से 42 किलोमीटर दूर) के खूबसूरत टीलों के बीच जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल मनाया जाता है। जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल संगीत, नृत्य, कला और परंपरा का एक अनूठा मिश्रण है।
3 दिन तक चलेगा जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल
3 दिन तक चलने वाले इस जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल (Jaisalmer Desert Festival) में अलग-अलग प्रकार के पारंपरिक राजस्थानी सांस्कृतिक प्रदर्शन, प्रतियोगिताएं और एक्टिविटीज शामिल होती हैं, जिसमें खासतौर से पगड़ी बांधने की प्रतियोगिताएं, कठपुतली शो, फायर डांस, कैमल ब्यूटी कॉन्टेस्ट और कैमल रेस है। देश ही नहीं दुनियाभर से पर्यटक जैसलमेर के इस फेमस फेस्टिवल को देखने के लिए आते हैं। फेस्टिवल की शुरुआत लक्ष्मीनाथ मंदिर में शोभायात्रा के साथ होगी।
Back To The Desert है इस साल की थीम
जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल का मुख्य आकर्षण स्थानीय लोक संगीत और नृत्य हैं, जो राजस्थान की समृद्ध संस्कृति को दिखाते हैं। साथ ही यहां आने वाले पर्यटक हस्तशिल्प, वस्त्र और आभूषण खरीद सकते हैं। इस साल जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल की थीम Back To The Desert है। जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल राजस्थान की संस्कृति का जश्न मनाते हुए रेगिस्तान के आकर्षण में डूबने का एक अनूठा अवसर प्रदान करता है।
जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल में इस साल पद्मश्री अनवर खान बईया, गाजी खान बरना, कूटले खान, पेपे खान, कालबेलिया डांसर गुलाबो देवी, पंजाबी सूफी सिंगर कंवर ग्रेवाल, निजामी बंधु, तगाराम भील समेत कई कलाकारों की प्रस्तुति देखने को मिलेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें
Kashmir snowfall: वंडरलैंड में बदल गया कश्मीर, बर्फबारी देखने के इच्छुक फटाफट से बना लें प्लान
Within 100 kms Faridabad: फरीदाबाद के पास मौजूद है साक्षात जन्नत, केवल 2 से 3 घंटे में जाओगे पहुंच
IRCTC Tour Package: कम पैसो में घूम आओ विदेश, साल 2024 को बना लो यादगार; जानें पूरी डिटेल
Within 100 KMS Nainital: नैनीताल के पास बसी है जन्नत, हिमालय की बर्फीली चोटियों का करो दीदार
IRCTC Tour Package: दुबई और अबू धाबी का सस्ता टूर पैकेज, सिर्फ इतना होगा खर्चा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited