Jaisalmer Desert Festival 2024: राजस्थान का फेमस जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल 22 फरवरी से होगा शुरू, कैमल रेस समेत इन चीजों के लिए है खास

Jaisalmer Desert Festival 2024: जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल को मरू महोत्सव के रूप में भी जाना जाता है। इस साल जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल 22 फरवरी से 24 फरवरी 2024 तक चलेगा।

Jaisalmer Desert Festival 2024: जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल 22 फरवरी से होगा शुरू। (PIC- Instagram)

Jaisalmer Desert Festival 2024: राजस्थान (Rajasthan) की गिनती देश के उन राज्यों में की जाती है, जहां घूमने (Travel) के कई सारे और सुंदर-सुंदर ऑप्शन मिलते हैं। साथ ही राजस्थान में कई सारे फेस्टिवल (Festivals in Rajasthan) भी आयोजित किए जाते हैं। अगर आप अगले हफ्ते राजस्थान घूमने का प्लान (Travel Plan For Rajasthan) कर रहे हैं, तो ये खबर आपके बड़े काम की हो सकती है। दरअसल अगले हफ्ते जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल (Jaisalmer Desert Festival 2024) शुरू होगा, जिसे देखने के लिए आपको जरूर जाना चाहिए। यहां आकर आप राजस्थान की रंग-बिरंगी संस्कृति को करीब से देख पाएंगे।

राजस्थान का फेमस जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल (Jaisalmer Desert Festival) को मरू महोत्सव के रूप में भी जाना जाता है। इस साल जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल 22 फरवरी से 24 फरवरी 2024 तक चलेगा। थार रेगिस्तान के सैम टीलों (जैसलमेर से 42 किलोमीटर दूर) के खूबसूरत टीलों के बीच जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल मनाया जाता है। जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल संगीत, नृत्य, कला और परंपरा का एक अनूठा मिश्रण है।

3 दिन तक चलेगा जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल

3 दिन तक चलने वाले इस जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल (Jaisalmer Desert Festival) में अलग-अलग प्रकार के पारंपरिक राजस्थानी सांस्कृतिक प्रदर्शन, प्रतियोगिताएं और एक्टिविटीज शामिल होती हैं, जिसमें खासतौर से पगड़ी बांधने की प्रतियोगिताएं, कठपुतली शो, फायर डांस, कैमल ब्यूटी कॉन्टेस्ट और कैमल रेस है। देश ही नहीं दुनियाभर से पर्यटक जैसलमेर के इस फेमस फेस्टिवल को देखने के लिए आते हैं। फेस्टिवल की शुरुआत लक्ष्मीनाथ मंदिर में शोभायात्रा के साथ होगी।

End Of Feed