उत्तराखंड के इन 4 गांवों को राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित, फटाफट बना लो घूमने का प्लान
उत्तराखंड राज्य के चार गांवों को केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा 'सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव' पुरस्कार के लिए चुना गया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस बात की घोषणा की है। ऐसे में आप अपनी भागदौड़ भरी जिंदगी से कुछ टाइम राहत का निकालकर इन गांवों में यात्रा कर सकते हैं। इन 4 गांवों की यात्रा अनूठी हो सकती है।
Uttarakhand Tourism
National Tourism Award: अगर आप शहर की चिल्लम-चिल्ली से दूर ऐसी किसी जगह पर ट्रैवल करना चाहते हैं जहां पर आप कुछ पल शांति से बिता सकें तो ये लेख आपके लिए ही है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाल ही में घोषणा की है कि राज्य के चार गांवों को प्रतिष्ठित 'सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव' के लिए चुना गया है। ऐसे में आप इन चार गांवों में से सबकी या फिर किसी एक की यात्रा करने का प्लान बना सकते हैं।
इन चार गांवों को मिलेगा सम्मान: जिन चार गांवों को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चुना गया है उनमें उत्तरकाशी से जखोल और हर्षिल, पिथौरागढ़ से सीमांत गुंजी और नैनीताल से सूपी शामिल हैं। ऐसे में इन गांवों की यात्रा करना आपको तरोताजा कर सकता है। इन प्रत्येक गांव को उनकी अनूठी पर्यटन पेशकशों के लिए पहचाना गया है।
इस कारण इन गांवों का हुआ चुनाव: जखोल को उसकी साहसिक पर्यटन क्षमता के लिए चुना गया है, वहीं हर्षिल और सीमांत गुंजी को वाइब्रेंट विलेज पहल के हिस्से के रूप में मान्यता दी गई है। इसके अलावा, नैनीताल में सूपी को कृषि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पुरस्कार मिलेगा।
नई दिल्ली में किया जाएगा सम्मानित: मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस बात पर खुशी जताते हुए एक बयान जारी कर कहा है कि उत्तराखंड को एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करने की पहल सकारात्मक दिशा में है। रिपोर्ट्स की मानें तो इन गांवों को ग्रामीण पर्यटन में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर नई दिल्ली में एक समारोह के दौरान सम्मानित किया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं और मिजाज नए जमाने वाले रखता हूं। 6 साल से मीडिया में काम कर रहा...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited