उत्तराखंड के इन 4 गांवों को राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित, फटाफट बना लो घूमने का प्लान

उत्तराखंड राज्य के चार गांवों को केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा 'सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव' पुरस्कार के लिए चुना गया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस बात की घोषणा की है। ऐसे में आप अपनी भागदौड़ भरी जिंदगी से कुछ टाइम राहत का निकालकर इन गांवों में यात्रा कर सकते हैं। इन 4 गांवों की यात्रा अनूठी हो सकती है।

Uttarakhand Tourism

National Tourism Award: अगर आप शहर की चिल्लम-चिल्ली से दूर ऐसी किसी जगह पर ट्रैवल करना चाहते हैं जहां पर आप कुछ पल शांति से बिता सकें तो ये लेख आपके लिए ही है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाल ही में घोषणा की है कि राज्य के चार गांवों को प्रतिष्ठित 'सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव' के लिए चुना गया है। ऐसे में आप इन चार गांवों में से सबकी या फिर किसी एक की यात्रा करने का प्लान बना सकते हैं।
इन चार गांवों को मिलेगा सम्मान: जिन चार गांवों को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चुना गया है उनमें उत्तरकाशी से जखोल और हर्षिल, पिथौरागढ़ से सीमांत गुंजी और नैनीताल से सूपी शामिल हैं। ऐसे में इन गांवों की यात्रा करना आपको तरोताजा कर सकता है। इन प्रत्येक गांव को उनकी अनूठी पर्यटन पेशकशों के लिए पहचाना गया है।
End Of Feed