मम्मी श्रीदेवी की याद में जान्हवी कपूर पहुंच जाती हैं इस खूबसूरत जगह.. स्वर्ग से सुकून के लिए जिंदगी में एक बार करें विजिट

स्वर्गवासी मां श्रीदेवी की याद में जान्हवी कपूर हर साल खास धार्मिक यात्रा पर जाती हैं। जान्हवी कपूर आंध्र प्रदेश में स्थित तिरुपति बालाजी की सिद्ध और खूबसूरत यात्रा पर निकलती हैं। जहां आपको भी जिंदगी में एक बार जाना ही चाहिए। देखें तिरुपती बालाजी दर्शन और तिरुमाला पर्वत फोटो।

Janhvi Kapoor Climbs Tirupati Tirumala for Sridevi

Janhvi Kapoor Visits this Temple for Sridevi: साउथ इंडिया से लेकर बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन और दिग्गज रहीं श्रीदेवी की एक्टिंग से लेकर उनका जमीन और संस्कारों से जुड़ाव भी देखने लायक था। घूमने फिरने की शौकीन श्रीदेवी बहुत धार्मिक भी थीं और हर साल अपने जन्मदिन पर सिद्ध तिरुपति बालाजी के दर्शन की कामना करती थीं। हालांकि उनके जाने के बाद अब उनकी बेटी जान्हवी हर साल तिरुपति बालाजी के दर्शन करने तिरुमाला पर्वत चढ़कर जाती हैं। तिरुपति बालाजी के दर्शन करने के अनुभव वाकई बेहद खास और सिद्धी वाला होता है और जिंदगी में हर किसी को ही कम से कम एक बार इस यात्रा पर जाना ही चाहिए। ऐसे में अगर आप भी जान्हवी कपूर के दिल के बेहद करीब रही इस जगह पर विजिट करना चाहते हैं, तो दर्शन और घूमने फिरने के हिसाब से भी अभी का मौसम एकदम जबरदस्त है।

Janhvi Kapoor and Shikhar Pahariya at Tirupati Temple

तिरुपति बालाजी के दर्शन करने दूर दूर से लाखों श्रद्धालू अपनी मनोकामना सिद्धी के लिए आते हैं। सिद्धी प्राप्त बालाजी के मंदिर में लोग 3550 सीढ़ियां चढ़कर आते हैं। मंदिर तक पहुंचने का मार्ग करीब 12 किलोमीटर का है। 300 CE में भगवान वेंकटेश्वर का ये मंदिर थोंडामन राजा द्वारा बनाया गया था और चोलों, पांड्यों और विजयनगर द्वारा समय-समय पर सुधार किया गया था। मंदिर के अनुष्ठानों को 11वीं शताब्दी में रामानुजाचार्य द्वारा औपचारिक रूप दिया गया था। तिरुपति बालाजी का मंदिर खास तिरुमाला पर्वत पर स्थित है। और ये पहाड़ियाँ समुद्र तल से करीब 980 मीटर ऊपर हैं और लगभग 10.33 वर्ग मील क्षेत्र में हैं।

Tirupati Balaji Tirumala

धार्मिक यात्रा के साथ साथ अगर आप कुछ समय प्रकृति की गोद में बैठ सुकून के साथ बिताना चाहते हैं, तो भी तिरुपति तिरुमाला की यात्रा तो उसके आस पास घूमने की जगहें और मनमोहक नजारा आपका दिल जीत ही लेंगे। तिरुपति जाने के लिए मानसून बेहद अच्छा समय है, हालांकि मंदिर दर्शन के लिए आपको पहले से बुकिंग करनी होती है।
End Of Feed
अगली खबर