Kareena Kapoor Vacation Photos: पति सैफ संग बीच पर यूं रोमांटिक हुईं करीना कपूर.. परिवार के साथ ऐसे गुजारी गर्मी की छुट्टियां
Kareena Kapoor Vacation Photos (करीना कपूर वेकेशन फोटो): परिवार संग करीना कपूर और सैफ अली खान हर साल बेहतरीन छुट्टियों पर जाते हैं। इस साल खान खानदान ने लंदन में अपनी शानदार वेकेशन्स गुजारी। देखें करीना कपूर के वेकेशन फोटोज, जिसे देख आप भी अपना बढ़िया सा ट्रिप प्लान कर ही लेंगे।
Kareena Kapoor vacation photos, travel, london
Kareena Kapoor Vacation Photos (करीना कपूर वेकेशन फोटो): परिवार संग बेहतरीन छुट्टियां प्लान करने में करीना कपूर सबसे आगे रहती है। हर साल करीना और पति सैफ दोनों बेटों जेह और तैमूर के साथ देश-विदेश की बेहतरीन ट्रेवल डेस्टिनेशन्स पर क्वालिटी टाइम बिताया करते हैं। इस साल करीना परिवार संग लंदन के नजारों का आनंद लेती नजर आईं थीं, करीना ने सोशल मीडिया पर बीच की कई सारी फोटोज शेयर की, जिसमें वे जबरदस्त ट्रिप एन्जॉय करती दिख रही हैं। बेशक ही करीना को देख आपका भी मन लंदन घूमने को कर ही जाएगा, ऐसे मे यहां देखें करीना कपूर वेकेशन पिक्स, लंदन में घूमने की जगहें।
Kareena Kapoor Bikini Beach Photos
करीना कपूर की ये बीच वाइब्स वाली फोटोज इन दिनों सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा वायरल हो रही है। नीली बिकिनी ड्रेस में करीना लंदन की धूप में गजब ग्लो कर रही हैं। वहीं बादलों की छांव में सुकून के पल गुजारती हुई करीना की तस्वीर देख आपको भी जरूर ही अपनी बिजी जिंदगी से कुछ वक्त निकालकर, घूमने जाने का और रिलेक्स करने का मन कर ही रहा होगा। ऐसे में आप भी करीना की तरह शानदार लंदन का इंटरनेशनल ट्रिप 80,000 से लेकर 1.5 लाख के बीच में प्लान कर सकते हैं। या फिर आपको बीच वाली वाइब्स इंडिया में ही लेना है, तो आप इस वाले मौसम में गोवा, लोनावला, अलीबाग, तो साउथ इंडिया की सैर कर सकते हैं।
Kareena Kapoor And Saif Ali Khan
सैफ और करीना की ये वेकेशन वाली कूल फोटोज वाकई कपल गोल सेट कर रही हैं। नीली बिकिनी के साथ वाली करीना की ओवरसाइज शर्ट और सैफ का आराम वाला पोज वाकई गजब है। करीना और सैफ हर साल बेटों के साथ कोई ट्रिप प्लान करते हैं, जिससे प्रेरणा लेकर आपको भी जरूर ही हर साल फैमिली के साथ बॉन्डिंग मजबूत करने के लिए कोई न कोई ट्रिप पर जाना ही चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
अवनी बागरोला author
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited